मीरा नायर, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Jeffrey Epstein Files News In Hindi: अमेरिकी न्याय विभाग (DOJ) द्वारा जारी किए गए जेफ्री एपस्टीन से जुड़े नए दस्तावेजों ने वैश्विक स्तर पर सनसनी फैला दी है। इन हालिया रिकॉर्ड्स में प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्देशक मीरा नायर का नाम भी सामने आया है।
मीरा नायर न्यूयॉर्क के मेयर जोहराम ममदानी की मां हैं, उनका जिक्र गिसलेन मैक्सवेल के टाउनहाउस में हुए एक कार्यक्रम से जुड़े ईमेल में पाया गया है। यह जानकारी उन 30 लाख से अधिक पन्नों के दस्तावेजों का हिस्सा है जिन्हें अमेरिकी सरकार ने पारदर्शिता कानून के तहत सार्वजनिक किया है।
इन फाइलों में 21 अक्टूबर, 2009 का एक विशेष ईमेल शामिल है, जिसे पब्लिसिस्ट पैगी सीगल ने एपस्टीन को भेजा था। यह ईमेल उस समय भेजा गया था जब सीगल गिसलेन मैक्सवेल के टाउनहाउस में आयोजित एक पार्टी से बाहर निकली थीं। यह पार्टी मीरा नायर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अमेलिया’ के प्रीमियर के बाद आयोजित एक ‘आफ्टर-पार्टी’ थी।
ईमेल में उल्लेख किया गया है कि इस सभा में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस जैसी दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं। सीगल ने अपने ईमेल में लिखा कि अभी गिसलेन के टाउनहाउस से निकली हूं… फिल्म के लिए पार्टी थी… बिल क्लिंटन और जेफ बेजोस वहां थे… जीन पिगोजी, निर्देशक मीरा नायर आदि वहां मौजूद थे।
हालांकि, यह स्पष्ट करना अत्यंत आवश्यक है कि दस्तावेजों में नाम आने का मतलब किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में शामिल होना नहीं है। स्रोतों के अनुसार, इस ईमेल में मीरा नायर या पार्टी में शामिल अन्य हस्तियों के खिलाफ किसी भी गलत काम या अपराध का आरोप नहीं लगाया गया है। यह केवल एक सामाजिक सभा में उनकी उपस्थिति का एक रिकॉर्ड मात्र है। एपस्टीन फाइलों में कई बड़ी हस्तियों के नाम केवल उनके सामाजिक संपर्कों या व्यावसायिक जुड़ाव को दर्शाते है न कि किसी कानूनी उल्लंघन को।
मीरा नायर की फिल्म ‘अमेलिया’ एक प्रसिद्ध बायोपिक थी जिसमें हिलेरी स्वैंक ने एविएटर अमेलिया ईयरहार्ट और रिचर्ड गेर ने उनके पति की भूमिका निभाई थी। यह नया खुलासा एपस्टीन फाइल्स ट्रांसपेरेंसी एक्ट के तहत संभव हो पाया है जिसे सरकार पर बढ़ते सार्वजनिक और राजनीतिक दबाव के बाद पारित किया गया था। डिप्टी अटॉर्नी जनरल टॉड ब्लांच ने स्पष्ट किया कि इन फाइलों को सार्वजनिक करने का मुख्य उद्देश्य पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।
जेफ्री एपस्टीन एक दोषी यौन अपराधी था। उसकी मौत 2019 में न्यूयॉर्क की जेल में यौन तस्करी के आरोपों के तहत मुकदमे का इंतजार करते समय हो गई। वहीं, उसकी करीबी सहयोगी Ghislaine Maxwell को 2021 में नाबालिग लड़कियों को बहकाने और यौन तस्करी में सहायता करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था। फिलहाल वह 20 साल की सजा काट रही है।
यह भी पढ़ें:- इजरायल की मुट्ठी में ट्रंप! एपस्टीन फाइलों के जरिए नेतन्याहू करते हैं कंट्रोल, खुलासे से अमेरिका में भूचाल
अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार, इन लाखों दस्तावेजों की जांच के लिए सैकड़ों वकीलों की मदद ली गई है ताकि पीड़ितों की पहचान और सुरक्षा के साथ-साथ पूरी जानकारी जनता के सामने आ सके।