पाकिस्तान में भूकंप (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
इस्लामाबाद: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते तनाव की चरम सीमा पर हैं। तनाव और दहशत के माहौल में पाकिस्तान के कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके लगने की खबर सामने आई। हालांकि इसमें अभी तक किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को शाम करीब 4 बजे आए भूकंप से पाकिस्तान की धरती हिल उठी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, 4 बजे रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का भूकंप पाकिस्तान में आया है। फिलहाल भूकंप किसी भी तरह की जानमाल की हानि की सूचना नहीं है।
EQ of M: 4.2, On: 05/05/2025 16:00:05 IST, Lat: 36.60 N, Long: 72.89 E, Depth: 10 Km, Location: Pakistan.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/c3YMJ0e3TQ— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) May 5, 2025
पाकिस्तान में इससे पहले 19 अप्रैल और 30 अप्रैल को भी देश के कुछ हिस्सों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई थी। इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के उत्तरी क्षेत्रों में था। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली थी, हालांकि यह लोगों को डराने के लिए काफी था।
इसके अलावा अफगानिस्तान में शनिवार (3 मई 2025) को 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था। एनसीएस के मुताबिक भूकंप 15 किलोमीटर की गहराई पर आया था। पिछले एक हफ्ते के दौरान पाकिस्तान में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
पाकिस्तान के एक बड़े क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। सबसे तेज झटके खैबर पख्तूनख्वा के निचले दीर, बाजौर, मलकंद, नौशेरा, दीर बाला, शबकादर और मोहमंद क्षेत्रों से आए। इसके अलावा इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर और रावलपिंडी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
भारत-पाक तनाव से जुड़ी हाईलेवल मीटिंग से इमरान खान की पार्टी ने किया किनारा
विशेषज्ञों के मुताबिक पाकिस्तान और उसके आस-पास के क्षेत्र भूकंप के हिसाब से बेहद संवेदनशील हैं। यहां भारत और यूरेशियन प्लेट्स के टकराव के चलते भूकंपीय गतिविधियां सामान्य से अधिक होती हैं। इस कारण अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमाई क्षेत्रों में समय-समय पर झटके आते रहते हैं। बीते कुछ सालों में पाकिस्तान ने कई बार गंभीर तीव्रता के भूकंप झेले हैं, जिससे भारी नुकसान हुआ है।