हंटर बाइडन, मेलानिया ट्रंप (फोटो- सोशल मीडिया)
Melania Trump Hunter Bide Controversy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए दिन किसी न किसी देश के राष्ट्राध्याक्ष को धमकी देते रहते हैं। लेकिन उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप इस मामले में उनसे पीछे नहीं। हाल ही में मेलानिया और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस देखने को मिली। जहां हंटर के एक पोस्ट से मेलानिया इतनी गुस्सा हो गई कि उन्होंने बाइडन परिवार को कानूनी कार्रवाई की धमकी दे डाली।
मेलानिया ट्रंप ने हंटर बाइडेन को कानूनी चेतावनी दी है और उनसे सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की है। यह विवाद हंटर बाइडेन की ओर से दिए गए उस बयान को लेकर है जिसमें उन्होंने मेलानिया का नाम यौन शोषण और मानव तस्करी के दोषी जेफ्री एपस्टीन से जोड़ा था।
मेलानिया ट्रंप ने हंटर की इस टिप्पणी को झूठा, मानहानिक और अश्लीलता से भरा हुआ बताया। उन्होंने हंटर को माफी मांगते हुए उसे वापस लेने को कहा है। उन्होंने साफ किया है कि अगर हंटर ने यह बयान वापस नहीं लिया तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया जाएगा। मेलानिया के वकील अलेजांद्रो ब्रिटो ने 6 अगस्त को हंटर को एक कानूनी नोटिस भेजा, जिसमें कहा गया कि हंटर की टिप्पणियों ने मेलानिया की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है और उन्हें आर्थिक हानि भी हुई है।
गौरतलब है कि, विवाद की जड़ एक इंटरव्यू है, जो इस महीने ब्रिटिश पत्रकार एंड्रयू कैलाघन के साथ हुआ था। इस इंटरव्यू में हंटर ने दावा किया था कि मेलानिया ट्रंप की मुलाकात डोनाल्ड ट्रंप से एपस्टीन के जरिए हुई थी। मेलानिया और डोनाल्ड ट्रंप का वर्षों से यह कहना रहा है कि उनकी पहली मुलाकात 1998 में न्यूयॉर्क फैशन वीक के दौरान एक पार्टी में हुई थी, जहां उनकी पहचान मॉडलिंग एजेंट पाओलो जाम्पोली ने करवाई थी।
यह भी पढ़ें: “अमेरिका ने कुत्ते पाले- वर्दी वाले,” स्वतंत्रता दिवस पर POK में लगे नारे, आसिम मुनीर की नींद हराम
हंटर बाइडेन की ओर से अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। उनके वकील एबे लोवेल, जो उन्हें अन्य आपराधिक मामलों में भी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। इस विवाद ने राजनीतिक और कानूनी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है, और अब सभी की निगाहें हंटर बाइडेन की अगली प्रतिक्रिया पर टिकी हैं।