ट्रंप का मस्क पर यू-टर्न, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Elon Musk Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के बीच खटास भरे रिश्तों में अब नरमी आती दिख रही है। ट्रंप ने उन सभी आरोपों को खारिज किया है, जिनमें दावा किया गया था कि वह मस्क से उनकी कंपनियां छीनने और उन्हें बर्बाद करने की योजना बना रहे हैं।
ट्रंप ने साफ किया कि वह चाहते हैं कि एलन मस्क समेत सभी अरबपति कारोबारी अमेरिका में ही रहें और यहीं तरक्की करें। गौरतलब है कि दोनों के बीच तीखे बयानबाज़ी के बाद ट्रंप ने यह चेतावनी दी थी कि मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी मदद रोकी जा सकती है।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर अपनी पहले की धमकी से पलटते हुए सफाई दी। उन्होंने लिखा, “कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं एलन मस्क की कंपनियों से अमेरिकी सरकार की सब्सिडी वापस ले लूंगा या उन्हें बंद कर दूंगा… लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला। मैं चाहता हूं कि एलन मस्क और हमारे देश के सभी उद्यमी तरक्की करें, खूब आगे बढ़ें। उनके सफल होने से अमेरिका मजबूत होगा, और यही हम सभी के लिए अच्छा है। हम रोज़ नई उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं, और मैं चाहता हूं कि ये प्रगति लगातार बनी रहे।”
डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव अभियान के दौरान एलन मस्क ने हर संभव तरीके से उनका समर्थन किया था। इस पर भरोसा जताते हुए ट्रंप ने उन्हें सरकारी दक्षता विभाग की कमान सौंप दी थी। एलन मस्क द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति के ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ की आलोचना करने के बाद ट्रंप और मस्क के बीच तनातनी शुरू हो गई, जिसके बाद उन्होंने डोगे प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया। इस विधेयक में स्वास्थ्य सेवाओं और खाद्य योजनाओं में कटौती का प्रस्ताव रखा गया था।
यह भी पढे़ें:- बलूचिस्तान में फिर बम धमाका, क्वेटा जा रही ट्रेन को उड़ाया, यात्रियों में हड़कंप
मस्क ने इसे अमेरिका के लिए नुकसानदेह बताते हुए कहा था कि इससे लाखों नौकरियां समाप्त हो सकती हैं और इसका असर फायदों से कहीं अधिक नुकसानदायक होगा। मस्क ने ट्रंप पर एपस्टीन फाइल्स से जुड़े आरोप लगाए, तो ट्रंप ने भी मस्क पर पलटवार करते हुए उनकी कंपनियों को मिलने वाली सरकारी मदद रोकने की धमकी दी। हालांकि, कुछ समय बाद दोनों के रुख में नरमी आ गई।