
डोनाल्ड ट्रंप बेंजामिन नेतन्याहू की मुलाकात (सोर्स- सोशल मीडिया)
Trump Netanyahu Meeting: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को अमेरिका के फ्लोरिडा पहुंचे। वहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। यह बैठक ट्रंप के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में हुई। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का मुख्य मकसद गाजा युद्धविराम योजना के दूसरे और संवेदनशील चरण को आगे बढ़ाने पर चर्चा करना था।
जानकारी के मुताबिक, बैठक के दौरान ट्रंप ने नेतन्याहू की तारीफ कसीदे पढ़ें। उन्होंने नेतन्याहू को “युद्धकाल का प्रधानमंत्री” बताया और कहा कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। ट्रंप के मुताबिक, नेतन्याहू ने इजरायल को एक बेहद मुश्किल और दर्दनाक दौर से बाहर निकाला। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उस समय कोई कमजोर या गलत नेता होता, तो शायद आज इजरायल का अस्तित्व ही खतरे में पड़ जाता।
ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा कि गाजा युद्धविराम के दूसरे चरण में जाने से पहले हमास को अपने हथियार छोड़ने होंगे। उनके अनुसार, शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए यह बहुत जरूरी शर्त है। वहीं, व्हाइट हाउस के कुछ अधिकारियों को चिंता है कि इज़रायल और हमास दोनों ही जानबूझकर दूसरे चरण की शुरुआत में देरी कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, नेतन्याहू ने इस बैठक में ईरान का मुद्दा भी जोरदार तरीके से उठाया। माना जा रहा है कि उन्होंने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका से और सख्त रुख अपनाने तथा कड़ी सैन्य कार्रवाई की मांग की। इज़रायली सरकार का मानना है कि ईरान न सिर्फ मध्य पूर्व बल्कि अमेरिका के लिए भी एक बड़ा खतरा है।
ट्रंप ने बताया कि यह बैठक नेतन्याहू के अनुरोध पर हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप जनवरी में गाजा के लिए एक फिलिस्तीनी तकनीकी सरकार बनाने और वहां अंतरराष्ट्रीय स्थिरीकरण बल (ISF) तैनात करने की योजना का ऐलान करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया का निधन, 20 दिन से वेंटिलेटर पर थीं, 80 की उम्र में ली अंतिम सांस
नेतन्याहू के कार्यालय के अनुसार, ट्रंप से मिलने से पहले उन्होंने फ्लोरिडा में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से भी मुलाकात की। इज़रायली सरकार की प्रवक्ता शोश बेड्रोसियन ने कहा कि युद्धविराम के दूसरे चरण में नेतन्याहू का मुख्य लक्ष्य हमास का निरस्त्रीकरण और गाजा को पूरी तरह हथियार मुक्त बनाना है।






