ट्रंप ने चार्ली किर्क की विधवा पत्नी को सबके सामने किया 'Kiss', फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Donald Trump kisses Charlie Kirks Wife: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें वे ओवल ऑफिस में कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की विधवा एरिका किर्क को सार्वजनिक रूप से किस करते नजर आ रहे हैं। यह घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है, जब ट्रंप भारत के लिए अमेरिकी राजदूत के रूप में सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल थे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रंप समारोह के दौरान अचानक एरिका को मंच पर बुलाते हैं और उनके गाल पर किस कर लेते हैं। उस वक्त ओवल ऑफिस में दर्जनों लोग मौजूद थे। यह पूरा क्षण कैमरे में कैद हो गया और कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वीडियो सामने आने के बाद ट्रंप की इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कई यूजर्स ने इसे अनुचित और महिलाओं के प्रति असंवेदनशील बताया। X और इंस्टाग्राम पर #PredatorInChief ट्रेंड करने लगा, जिसमें यूजर्स ने ट्रंप पर पुराने विवादों की याद दिलाई, जब उन पर महिलाओं से जुड़े कई आरोप लगे थे।
Trump called for Erika Kirk and kissed her on the cheek in the Oval Office today pic.twitter.com/xHFFMINT12 — PatriotTakes 🇺🇸 (@patriottakes) November 10, 2025
कुछ समर्थक ट्रंप के बचाव में भी उतरे हैं। उनका कहना है कि यह किसी प्रकार का भावनात्मक समर्थन था, क्योंकि एरिका किर्क अपने पति चार्ली की मौत के बाद ट्रंप की करीबी समर्थक रही हैं। हालांकि, ट्रंप के विरोधी इस घटना को उनके “महिलाओं के प्रति अनुचित रवैये” का नया उदाहरण बता रहे हैं।
गौरतलब है कि चार्ली किर्क टर्निंग पॉइंट यूएसए नामक संगठन के संस्थापक थे, जिनकी हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी एरिका अब “प्रोकलेम मीडिया” चलाती हैं और कंजर्वेटिव सर्कल में जानी-पहचानी शख्सियत हैं। दिलचस्प बात यह है कि कुछ हफ्ते पहले एरिका और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वेंस उन्हें आलिंगन करते दिख रहे थे। उस वीडियो को लेकर भी सोशल मीडिया पर आलोचना हुई थी।
यह भी पढ़ें:- NOTAM जारी, पूरे देश में डर का माहौल… हाईअलर्ट पर सेना, दिल्ली ब्लास्ट से पाकिस्तान में हड़कंप
अब ट्रंप के इस वायरल किस वीडियो ने अमेरिकी राजनीति में एक और तूफान खड़ा कर दिया है। विपक्षी नेता और महिला अधिकार कार्यकर्ता इसे “शक्ति के दुरुपयोग” का प्रतीक बता रहे हैं, जबकि ट्रंप समर्थक इसे “भावनात्मक क्षण” कहकर बचाव कर रहे हैं। फिलहाल व्हाइट हाउस की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, लेकिन यह विवाद चुनावी साल में ट्रंप की छवि पर एक और दाग छोड़ गया है।