TikTok पर ट्रंप की मुहर, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Trump TikTok Deal: वॉशिंगटन डीसी में शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, जिसके तहत टिकटॉक को अमेरिका में संचालन की अनुमति मिल गई है। व्हाइट हाउस में आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने बताया कि उनकी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से सकारात्मक बातचीत हुई थी, जिसमें टिकटॉक डील प्रमुख विषय रहा। उन्होंने भी इस समझौते पर सहमति जताई।
नए आदेश के मुताबिक, अमेरिका में टिकटॉक का संचालन अब एक ‘नए संयुक्त उद्यम’ द्वारा किया जाएगा, जो पूरी तरह अमेरिका में स्थापित होगा। इस कंपनी का अधिकांश स्वामित्व और नियंत्रण अमेरिकी नागरिकों के हाथों में रहेगा, ताकि यह किसी विदेशी विरोधी देश के प्रभाव से सुरक्षित रह सके।
ट्रंप ने स्पष्ट किया कि टिकटॉक अब अमेरिकी कंपनियों और निवेशकों के हाथों में होगा, जिससे डेटा सुरक्षा और गोपनीयता से जुड़ी चिंताएं खत्म होंगी। उनके मुताबिक, “यह ऐप अब बेहतरीन अमेरिकी कंपनियों और निवेशकों द्वारा संचालित होगा। युवा चाहते थे कि यह डील पूरी हो और हमने इसे संभव बनाया।” ट्रंप ने बताया कि ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन और उनकी कंपनी इस ऐप की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। उन्होंने जोड़ा, “ओरेकल और अन्य अमेरिकी निवेशक टिकटॉक को संचालित करेंगे और अत्याधुनिक तकनीक के साथ सुरक्षा को पुख्ता बनाएंगे।”
नई अमेरिकी कंपनी की कीमत लगभग 14 अरब डॉलर रखा गया है। उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस के अनुसार, यह आंकड़ा कई विशेषज्ञों की अपेक्षाओं से कम है। बावजूद इसके, इससे यह सुनिश्चित हो गया है कि ऐप अमेरिका में सक्रिय रहेगा और अमेरिकी यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहेगा। वेंस ने कहा कि चीन की ओर से कुछ विरोध जरूर हुआ, लेकिन हमारा उद्देश्य स्पष्ट था कि टिकटॉक को चालू रखना है साथ ही नागरिकों की प्राइवेसी की सुरक्षा भी करना है।
ट्रंप के आदेश के अनुसार अब टिकटॉक का रिकमेन्डेशन एल्गोरिदम अमेरिकी सुरक्षा साझेदारों की देखरेख में दोबारा तैयार और संचालित किया जाएगा। इसका प्रबंधन नई संयुक्त कंपनी के नियंत्रण में होगा। ट्रंप ने बताया कि इस डील में माइकल डेल (डेल टेक्नोलॉजीज़), रूपर्ट मर्डोक (फॉक्स न्यूज और न्यूज कॉर्प) सहित 4-5 बड़े वैश्विक निवेशक शामिल होंगे। वहीं ओरेकल और सिल्वर लेक मिलकर करीब 50% हिस्सेदारी लेंगे। बाइटडांस के मौजूदा निवेशक जैसे Susquehanna, General Atlantic और KKR करीब 30% शेयर अपने पास रखेंगे। बाइटडांस की हिस्सेदारी 20% से कम रखी जाएगी ताकि यह समझौता 2024 के कानून के प्रावधानों के अनुरूप रहे।
यह भी पढ़ें:- रूस का महायुद्ध प्लान! खुफिया रिपोर्ट में खुलासा… जमीन-आसमान से तबाही मचाने का ब्लूप्रिंट तैयार
डोनाल्ड ट्रंप ने बताया कि उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत हुई और इसके बाद सौदे को हरी झंडी मिल गई। हालांकि विशेषज्ञ मानते हैं कि अब भी कई अहम सवाल अनसुलझे हैं, खासकर बाइटडांस के एल्गोरिदम पर नियंत्रण को लेकर। यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा के प्रोफेसर एलन रोज़ेनस्टीन का कहना है कि राष्ट्रपति ने डील को मंजूरी तो दी है, लेकिन एल्गोरिदम से जुड़ी स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है। वहीं, रिपब्लिकन सांसदों की मांग है कि समझौते की पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि चीन का प्रभाव पूरी तरह खत्म हुआ है या नहीं।