वर्ल्ड ट्रेड सेंटर USA [स्रोत: ANI]
न्यूयॉर्क: लद्दाख से लेकर कन्याकुमारी तक पूरे भारत में सबसे बड़े त्यौहार दीपावली की धूम है और हर जगह लोग अपने घरों को रंगीन रौशनी से सजा रहे है, तो बाजारों में खरीददारों की तगड़ी भीड़ है। लेकिन इस बार दीपावली के इस त्यौहार की धूम सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों तक है।
दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका के कई शहरों में दीपावली को लेकर स्कूलों ने छुट्टियां जारी कर दी है और USA की सबसे ऊंची ईमारत वर्ल्ड ट्रेड सेंटर तो दीपावली की रौशनी से जगमगा उठा हैं। बड़ी संख्या में लोग यहां की सुन्दर लाइटिंग को देखने पहुंच रहे हैं, जिसमें लोगों को अपने देश के त्यौहार का अक्स दिखाई पड़ता है।
इसे भी पढ़ें : हरिद्वार में पटरियों पर डेटोनेटर मिलने से हड़कंप: पुलिस जांच में जुटी, CCTV में दिखाई दिया एक संदिग्ध
#WATCH | The tallest building in the USA, One World Trade Center lit up in lights of radiant colours ahead of Diwali pic.twitter.com/9hy7NItVlE
— ANI (@ANI) October 30, 2024
इसके साथ ही इस बार दीपावली पर अमेरिका में एक नया इतिहास भी बनने वाला है, ऐसा इसलिए क्योंकि इतिहास में पहली बार 1 नवम्बर को न्यूयॉर्क के स्कूल भी बंद रहेंगे। जिसको लेकर न्यूयॉर्क शहर के अंतरराष्ट्रीय मामलों के मेयर कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कमिश्नर दिलीप चौहान ने बताया कि इस साल दिवाली खास है। न्यूयॉर्क शहर के इतिहास में पहली बार, दिवाली के त्योहार के लिए शुक्रवार 1 नवंबर को स्कूल बंद रहेंगे।
इसे भी पढ़ें : विमानों में बम की धमकी देने के एक और आरोपी की पहचान हुई, आतंक से जुड़े तार…
#WATCH | New York | Deputy Commissioner, Mayors Office for International Affairs, New York City, Dilip Chauhan says, “This year Diwali is special. For the first time in the history of New York City, schools will be closed on Friday, November 1 for the festival of Diwali.” pic.twitter.com/RAubdIxK5F
— ANI (@ANI) October 30, 2024
दीपावली के मौके पर अमेरिका के स्कूलों में छुट्टी का एलान होने से अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के लोग बेहद खुश तथा उत्साहित है। स्कूलों की छुट्टी होने से अब स्टूडेंट्स भी धूमधाम से दीपावली मनाएंगे।
इसे भी पढ़ें : हरिद्वार में पटरियों पर डेटोनेटर मिलने से हड़कंप: पुलिस जांच में जुटी, CCTV में दिखाई दिया एक संदिग्ध