सरिता डोवाल, एसपी जीआरपी [स्रोत: ANI]
हरिद्वार: पिछले दिनों देश के अलग-अलग राज्यों से कई जगहों पर रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ के मामले सामने आये थे। कहीं ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला था तो कहीं पटरियों पर लोहे का सरिया रख दिया गया था, जिसके बाद से रेलवे ट्रैक्स को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी मुस्तैद हैं।
ताज़ा मामला हरिद्वार से सामने आया है, जहां मोतीचूर रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर रखे होने की सुचना मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद जीआरपी की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मामलें की गंभीरता को समझते हुए पटरियों की जांच शुरू कर दी। ट्रैक पर डेटोनेटर मिलने की पुष्टि जीआरपी पुलिस अधीक्षक सरिता डोवाल ने की हैं।
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand | SP Government Railway Police (GRP), Sarita Doval says, “We got information that a detonator has been found on Motichur railway track. Based on CCTV footage, a suspicious man has been identified. Case registered under section 288 BNS. In… pic.twitter.com/1cbFw0wUtV
— ANI (@ANI) October 30, 2024
पटरियों पर डेटोनेटर पाए जाने की घटना को लेकर जीआरपी पुलिस अधीक्षक सरिता डोवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूचना मिली कि मोतीचूर रेलवे ट्रैक पर एक डेटोनेटर मिला है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की गई है। धारा 288 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरपीएफ के साथ समन्वय किया जा रहा है और हम रेलवे ट्रैक की जांच कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : गर्व कीजिये: अब ‘मेड इन इंडिया’ होंगे सैन्य विमान, दुनिया के ताकतवर देशों में बढ़ेगा भारत का दबदबा..
घटना को लेकर जीआरपी सघनता से जांच कर रही है। जीआरपी पुलिस अधीक्षक सरिता डोवाल ने बताया कि हमने आसपास लगे CCTV कैमरे चेक किये है, जिसमे एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की गई है। फ़िलहाल धारा 288 BNS के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच कर रहे है। शुरुआती जांच के दौरान ट्रैक पर मिला यह डेटोनेटर रेलवे द्वारा ही उपयोग किये जाने की बात भी सामने आई हैं।
इसे ही पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित की स्वास्थ्य सेवाएं, 12,850 करोड़ के प्रोजेक्ट का शुभारंभ और शिलान्यास किया