शहबाज शरीफ और पुतिन, फोटो - सोशल मीडिया
मॉस्को : 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद यह खबर फैलने लगी थी कि रूस ने पाकिस्तान के साथ बड़ी डील तय की थी। इसे लेकर पाक मीडिया की तरफ से बड़े दावे किए गए थे। ऐसे में अब जैसे ही ये खबर रूस तक पहुंची, रूस ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। रूस ने इन खबरों को अफवाह बताते हुए भारत के साथ रिलेशन को खराब करने का प्रयास बताया है।
आपको बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया की ओर से दावा किया था कि रूस और पाकिस्तान के बीच सोवियत युग के एक स्टील प्लांट को पुन: शुरू करने के लिए संधि किया गया था। ध्यान देने वाली बात यह है कि 1970 के दशक में सोवियत संघ ने पाकिस्तान स्टील प्लांट को डिजाइन किया था और इसके लिए फंडिंग भी की थी। पर अब यह सटील प्लांट खंडहर पड़ा हुआ है।
इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि रूस और पाकिस्तान के बीच 2.6 अरब डॉलर को लेकर समझौते किए गए थे। रूस ने इस रिपोर्ट की जब फैक्ट चेक की तो पता चला कि ये सारी बाते फर्जी हैं। रूस ने इस तरह के खबरों को लेकर साफ तौर पर इंकार कर दिया है।
आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया था और उस दौरान रूस भारत के साथ खड़ा था। रूस के तरफ से कहा गया था कि भारत को आतंक के खिलाफ निपटने का पूरा अधिकार है।
रूस की मीडिया संस्थान स्पुतनीक ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तानी मीडिया ने इन रिपोर्ट्स को बड़ा-चढ़ा कर पेश किया है। पाक मीडिया के इस रिपोर्ट को लेकर एक रूसी अधिकारी का कहना था कि यह किसी व्यक्ति की अतिशयोक्तिपूर्ण खबर है, जो सनसनीखेज के कारण भारत के शाथ रिस्तों को खराब करना चाहता है।