POK में ट्रेनिंग कैंप बना रहा जैश और लश्कर (सांकेतिक तस्वीर)
Jaish-E-Mohammed Terror Camp: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जैश सरगना मसूद अजहर नए साल में एक नई साजिश रचने की तैयारी कर रहा है, जिसका मकसद दुनिया में डर का माहौल बनाना और जिहाद से दुनिया को डराना है। उसकी योजना है कि ज्यादा से ज्यादा आतंकवादियों की भर्ती की जाए, युवाओं को आतंकवादी बनाया जाए और पढ़े-लिखे लोगों का ब्रेनवॉश किया जाए।
नए साल के लिए भी ऐसी ही तैयारियां चल रही हैं। मसूद का इरादा धर्म के नाम पर कट्टरपंथ फैलाना है। सबसे अहम बात यह है कि वह महिला आतंकवादियों का एक दस्ता बनाने और छोटे बच्चों को चलते-फिरते बम बनाने की योजना बना रहा है। ऐसी तैयारियां भी चल रही हैं। आतंकवादी कैंपों का तेज़ी से निर्माण हो रहा है। ये सिर्फ दावे या जानकारी नहीं हैं, बल्कि इसके कई वीडियों भी सामने आ चुके हैं।
PoK में आतंकवादी कैंप बनाए जा रहे हैं। निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है। जबकि असलियत में यह निर्माण नहीं बल्कि विनाश की तैयारी है। दूसरी तरफ लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी नए आतंकवादी कैंप बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। यह नए साल के लिए उनकी तैयारी है। लश्कर प्रमुख हाफ़िज़ सईद, जो इस समय पाकिस्तान में है और पाकिस्तानी सरकार का VIP मेहमान है, इस तरह से अपनी आतंकवादियों की सेना बढ़ा रहा है।
सबसे अहम बात यह है कि पाकिस्तानी सरकार इस पर आंखें मूंदे हुए है। कहानी यहीं खत्म नहीं होती; लश्कर-ए-तैयबा ने PoK में अपने महिला विंग को भी एक्टिव कर दिया है। अब्दुर रऊफ़, रिज़वान हनीफ और अबू मूसा सहित टॉप नेता नफरत भरी विचारधारा फैला रहे हैं। वे आतंकवादियों की भर्ती में लगे हुए हैं।
ऐसी भी खबरें हैं कि ये कैंप ISI की सुरक्षा और निर्देशन में बनाए जा रहे हैं। यहां आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जाएगी, उनके दिमाग में नफ़रत का ज़हर भरा जाएगा और उन्हें आतंकवादी हमलों के लिए तैयार किया जाएगा। जैश-ए-मोहम्मद टेरर क्लास चला रहा है। लोगों को बुलाया जा रहा है और उन्हें नफ़रत भरी बातें सिखाई जा रही हैं।
शुक्रवार को बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों की एक बड़ी भीड़ जमा हुई। चर्चा नए साल की योजनाओं पर हुई। सवाल यह है कि क्या किसी बड़े आतंकवादी हमले की साजिश रची जा रही है। पूरी कहानी यह है कि जैश-ए-मोहम्मद 1 जनवरी से एक ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने जा रहा है। यह आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में सात दिनों तक चलेगा। ट्रेनिंग मीरपुर के एक कैंप में होगी।
फोकस नए आतंकवादी कैंप बनाने पर होगा। लोअर दीर और जिहाद-ए-अक्सा में आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप बनाए जा रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि जैश ने अपने अस्तित्व को बनाए रखने के लिए अपनी पब्लिक रैलियां बढ़ा दी हैं। सब जानते हैं कि पाकिस्तान में रहने वाले मसूद अजहर के लिए 2025 का साल अच्छा नहीं रहा। उसके हेडक्वार्टर तबाह हो गए। उसके परिवार के सदस्य मारे गए। उसके कई आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तानी सरकार भी सिर्फ़ बयानबाजी और खोखले वादों तक सीमित रह गई। यही वजह है कि अब वह एक बड़ी साजिश में शामिल है।
मुसीबत सिर्फ पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के लिए ही नहीं है, बल्कि वहां के शासकों के लिए भी चुनौतियां काफी बड़ी हैं। पाकिस्तान के आर्मी चीफ, आसिम मुनीर, बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर सोते हैं। नई जानकारी से पता चलता है कि ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि मुनीर की हत्या उसी तरह की जाएगी जैसे पूर्व पाकिस्तानी सैन्य तानाशाह जनरल जिया-उल-हक की हुई थी। यह दावा लंदन से किया गया था। इस धमकी से पूरे देश में दहशत फैल गई है।
पूरी कहानी यह है कि ब्रिटेन के ब्रैडफोर्ड में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर एक विरोध प्रदर्शन हो रहा था। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान, एक महिला ने मुनीर के खिलाफ कार बम से हमले की धमकी दी, और इस धमकी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस धमकी से पाकिस्तान डरा हुआ है। महिला प्रदर्शनकारी ने कहा कि मुनीर को कार बम से उड़ा दिया जाएगा। आसिम मुनीर का हश्र भी जिया-उल-हक जैसा ही होगा।
यह भी पढ़ें: भारत को ललकार रहा बांग्लादेश? तनाव के बीच बंगाल की खाड़ी में कल करेगा मिसाइल फायरिंग
यह ध्यान देने वाली बात है कि जिया-उल-हक की मौत एक विमान दुर्घटना में हुई थी, जो आज भी एक रहस्य बना हुआ है। महिला प्रदर्शनकारी की धमकी के बाद, पाकिस्तान ने ब्रिटेन के अधिकारियों से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि यह हिंसा भड़काने जैसा है। इस्लामाबाद मुनीर की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। यह भी कहा गया है कि इस शिकायत के हर शब्द में मुनीर का डर साफ झलक रहा है।