मसूद अजहर ऑडियो (सोर्स- सोशल मीडिया)
Asood Azhar Audio: पाकिस्तान में मौजूद बैन आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने एक बार फिर अपनी बड़ी ताकत का दावा करके सनसनी फैला दी है। संगठन के फाउंडर और लीडर मौलाना मसूद अजहर की आवाज़ वाला एक नया ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में अजहर यह दावा करते हुए सुने जा रहे हैं कि उनके पास हज़ारों आत्मघाती हमलावर तैयार हैं।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा ग्लोबल आतंकी घोषित किए गए मसूद अजहर का यह दावा ऐसे समय में आया है जब भारत ने पुलवामा, पठानकोट और हाल ही में पहलगाम हमलों के बाद जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। हालांकि, इस वायरल ऑडियो की सच्चाई क्या है? इसकी अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है और इसकी जांच जारी है।
वायरल ऑडियो में मसूद अजहर को अपने कैडर की ताकत के बारे में बड़े-बड़े दावे करते हुए सुना जा सकता है। वह कहते हैं कि उनके पास एक, दो, सौ या हज़ार नहीं, बल्कि कहीं ज़्यादा आत्मघाती हमलावर हैं। वह आगे कहते हैं कि अगर असली संख्या बताई गई तो दुनिया भर में हंगामा मच जाएगा।
🚨 #BREAKING 🇵🇰⚠️ जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अज़हर की खुला धमकी :
👉 1000 से ज्यादा आत्मघाती आतंकी भारत में घुसपैठ के लिए तैयार
👉 आतंकी उसे हमले की अनुमति देने का दबाव बना रहे हैं
👉 ‘शहादत’ के लिए बेहद प्रेरित
🎙️ अज़हर का बयान:
“ये एक नहीं, दो नहीं, 100 नहीं… ये 1000 भी नहीं,… pic.twitter.com/TckoiZMQgz — Madhurendra kumar मधुरेन्द्र कुमार (@Madhurendra13) January 11, 2026
ये हमलावर किसी भी तरह के भौतिक इनाम, वीज़ा या निजी फायदे की तलाश में नहीं हैं; वे सिर्फ शहादत चाहते हैं। ऑडियो के अनुसार, मसूद अजहर पर उनके कैडर का दबाव है कि उन्हें भारत में घुसपैठ करने की इजाज़त दी जाए। अगर ऐसा होता है, तो पहलगाम या पुलवामा जैसे हमले दोहराए जा सकते हैं। इसलिए, सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने की ज़रूरत है।
यह ध्यान देने वाली बात है कि पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर में जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों को काफी नुकसान हुआ था। इस ऑपरेशन में मसूद अजहर के कई करीबी सहयोगी, रिश्तेदार और आतंकी मारे गए थे। मसूद अजहर खुद 2019 से सार्वजनिक रूप से नहीं देखा गया है। उसी साल, बहावलपुर में उसके ठिकाने पर एक ज़बरदस्त धमाका हुआ था, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था।
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी ने खोली पाकिस्तान की पोल, बोला- ‘फौज मुझे खुद बुलाती है’
संयुक्त राष्ट्र द्वारा ग्लोबल आतंकी घोषित मसूद अजहर भारत में कई जानलेवा हमलों का मास्टरमाइंड रहा है, जिसमें 2016 का पठानकोट एयरबेस हमला और 2019 का पुलवामा आत्मघाती हमला (जिसमें 44 CRPF जवान मारे गए थे) शामिल हैं। हालिया खुफिया जानकारी से पता चलता है कि वह बहावलपुर से दूर पाकिस्तान के कब्ज़े वाले इलाकों में सक्रिय हो सकता है।