हॉन्कांग में कोरोना के मरीज बढ़े
हॉन्कॉन्ग: कोरोना महामारी एक बार फिर से दस्तक दे रही है। हॉन्गकॉन्ग से लेकर लेकर सिंगापुर तक कोविड की नई लहर सामने आ रही है। हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इससे लोगों में दहशत बढ़ने लगी है। हॉन्कॉन्ग में मई के शुरुआती सप्ताह में कोरोना के 31 मामले सामने आ चुके हैं।
कोरोना त्रासदी के बारे में सोचकर भी लोग सिहर उठते हैं। पूरे विश्व में कोरोना के चलते लाखों की संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अब फिर से इस खतरनाक वायरस ने अटैक करना शुरू कर दिया है। हालात ये हैं कि हॉन्कॉन्ग से लेकर सिंगापुर तक कोरोना को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारत में भी कोरोना से हजारों मौतें हुई थीं।
हॉन्कॉन्ग में कोरोना स्प्रेड शुरू हो गया है। ऐसे में सरकार और प्रशासन की ओर से आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। अब तक कोरोना के 31 मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में संकट को देखते हुए सभी से आवश्यक सतर्कता बरतने और मास पहनने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही अस्पतालों में भी अलर्ट जारी किया गया है।
सिंगापुर ने भी कोविड अलर्ट जारी करते हुए कोविड को लेकर अपडेट जारी किया है। सिंगापुर में अप्रैल के अंत तक कोरोना केसों की संख्या 11,110 थी जो मई के पहले हफ्ते में बढ़कर 14,200 हो गई है। साफ है कि 28% का इजाफा हुआ है। कोरोना के लगातार बढ़ते मामले ले आम लोगों में चिंता बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि रोजाना अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या करीब 30% तक बढ़ गई है।
कोरोना के बढ़ते मामले एशिया के बाकी हिस्सों के लिए भी खतरे की घंटी है। स्वास्थ अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है कि महामारी फिर विकराल रूप ले सकती है और इसका असर एशिया के बाकी देशों पर भी पड़ सकता है। हॉन्गकॉन्ग में संक्रामक बीमारियों के स्वास्थ्य अधिकारी अल्बर्ट अउ ने बताया कि कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सांस की तकलीफ वाले मरीजों में कोविड संक्रमण के चांस ज्यादा हो सकते हैं।