पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी
कराची: पाकिस्तान के कराची में शनिवार को प्रशासन और भीड़ में झड़प हो गई। इसमें 13 पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रशासन ने आदिवासियों की भीड़ को तितर- बितर करने की कोशिश की। इस पर भीड़ नाराज हो गई, जिसके बाद प्रशासन और आदिवासियों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान में सिंध प्रांत के बादिन जिले में एक युवक के लापता होने के विरोध में प्रदर्शन कर रही भीड़ के साथ झड़प में कम से कम 13 पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह घटना शनिवार को अल्लाह खान मगसी गांव में घटी।
ये भी पढ़ें:-बांग्लादेश की मदद काे आगे आया सिंगापुर, बाढ़ राहत के लिए 100000 अमेरिकी डॉलर देने का किया वादा
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मी उस समय घायल हो गए जब उन्होंने मगसी कबीले के गुस्साए आदिवासियों की भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की जो अपने समुदाय के एक युवक के लापता होने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
युवक को पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के सिलसिले में पकड़ा था और शनिवार को वह हवालात से गायब हो गया। भीड़ उस समय हिंसक हो गई जब पुलिस ने दावा किया कि युवक को हथियारबंद लोगों के एक समूह ने मुक्त करा दिया था और वे उसे अपने साथ ले गए।
ये भी पढ़ें:-अल्जीरिया: चुनाव में अनियमितताओं के बीच राष्ट्रपति अब्देलमदजीद तेब्बौने फिर से भारी बहुमत से विजयी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जुबैर अहमद ने कहा कि भीड़ ने पुलिस पर ईंटों और लाठियों से हमला किया और उन्होंने पुलिस थाने तथा थाने में खड़े वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की तो झड़प में 13 पुलिसकर्मी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल भेजा गया है।