डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग
बीजिंग: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप को सबक सिखाने के लिए चीन ने एक बड़ा फैसला ले लिया है। चीन अब अमेरिका के नक्शे कदम पर चल कर उसी को सबक सिखा रहा है। चीन पर अमेरिका ने कई क्षेत्रों में बैन लगाया हुआ है। अब शी चिनपिंग ने भी उसी के अंदाज में जवाब देने का फैसला लिया है। दरअसल, कई सामग्रियों के निर्यात को लेकर अमेरिका को प्रतिबंधित करने का ऐलान किया है।
चीन ने गैलियम, जर्मेनियम, एंटीमनी और संभावित सैन्य उपयोग वाली अन्य प्रमुख उच्च प्रौद्योगिकी सामग्री के अमेरिका को निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की मंगलवार को घोषणा की।
विदेश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने इस कदम की घोषणा अमेरिका द्वारा कंप्यूटर चिप बनाने वाले उपकरण, सॉफ्टवेयर और उच्च बैंडविड्थ मेमोरी चिप के निर्यात पर नियंत्रण के अधीन चीनी कंपनियों की अपनी सूची का विस्तार करने के बाद की। इन चिप का इस्तेमाल उन्नत अनुप्रयोगों के लिए होता है।
Trade War is going to escalate: China bans exports of key high-tech materials with potential military applications to the United States pic.twitter.com/FVU8655KZc — AIM Investments (@AimInvestments) December 3, 2024
अमेरिका की 140 कंपनियां चीन में
चीन ने पहले निर्यातकों को गैलियम जैसी रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सामग्री को अमेरिका भेजने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन करने की आवश्यकता बताई थी। अमेरिका की तथाकथित कंपनी सूची में हाल ही में शामिल की गई लगभग सभी 140 कंपनियां चीन में स्थित हैं।
चीन के वाणिज्य मंत्रालय का विरोध
हालांकि, जापान, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर में कुछ कंपनियां चीन के स्वामित्व वाली हैं। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने इसका विरोध किया और कहा कि वह चीन के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए कार्रवाई करेगा।
चीन और भारत से जुड़ी खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि चीन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का रवैया काफी सख्त है। वे अपने पहले कार्यकाल में व्यापार के कई क्षेत्रों में चीन पर प्रतिबंध लगाए थे। उनका ये रवैया चीन को कभी रास नहीं आया। यहां तक कि ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति चुनवा के प्रचार प्रसार के दौरान भी चीन की खूब आलोचना की थी। वहीं राष्ट्रपति जो बाइडन का थोड़ा झुकाव चीन की ओर है। इस पर ट्रंप ने चुनाव खूब भुनाया और अमेरिका की मौजूदा उपराष्ट्रपति व डेमोक्रेट से राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस पर निशाना भी साधते थे।