सांकेतिक तस्वीर
United Airlines Plane Mayday Call: वाशिंगटन डलेस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब यूनाइटेड एयरलाइंस की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान के टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों मेडे काॅल आई। यह विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर थी। यह बिल्कुल वैसी ही घटना थी जैसी डेढ़ महीने पहले अहमदाबाद एयर पोर्ट पर हुई थी।
घटना 25 जुलाई 2025 की है। बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर अमेरिका वाशिंगटन डलेस अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से जर्मनी के म्यूनिख के लिए रवाना हुई थी। लेकिन उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद, जब विमान लगभग 5,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा, उसके बाएं इंजन में अचानक तकनीकी खराबी की सूचना मिली। इंजन में आई इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए पायलटों ने तत्काल ‘मेडे कॉल’ देकर आपात स्थिति घोषित कर दी। इससे विमान में हड़कंप मच गया, लेकिन क्रू की सतर्कता और अनुभव से स्थिति को जल्दी नियंत्रण में ले लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, विमान ने टेक-ऑफ के बाद करीब 2 घंटे 38 मिनट तक वाशिंगटन के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में चक्कर लगाए। इस दौरान एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के साथ लगातार संपर्क में रहते हुए पायलटों ने विमान से सुरक्षित तरीके से ईंधन निकाला ताकि आपात लैंडिंग के समय वजन संतुलित रहे।
अधिकारियों ने बताया कि, ईंधन डंप करने से पहले पायलट ने ATC से अनुमति ली और विमान को करीब 6,000 फीट की ऊंचाई पर बनाए रखा। कंट्रोलर ने यह सुनिश्चित किया कि विमान दूसरे हवाई यातायात से सुरक्षित दूरी पर रहे और ईंधन डंपिंग की प्रक्रिया पूर्णरूप से सुरक्षित हो। ईंधन खाली होने के बाद, पायलट ने इंस्ट्रुमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) की सहायता से रनवे 19 सेंटर पर विमान को सुरक्षित रूप से उतारने की अनुमति मांगी और लैंडिंग सफल रही।
ये भी पढ़ें: Canada Plane Crash: न्यूफाउंडलैंड में हुआ भीषण हादसा, भारतीय नागरिक की मौत
घटना के बाद विमान को तुरंत तकनीकी जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है और यह अब भी वाशिंगटन डलेस एयरपोर्ट पर खड़ा है। यूनाइटेड एयरलाइंस और अमेरिकी विमानन प्राधिकरण मिलकर इस घटना की गहन जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। बताया जा रहा है कि लैंडिंग के बाद विमान में इतनी क्षमता नहीं थी कि वो खुद से आगे जा सके, इसके चलते विमान को खींचकर रनवे से हटाया गया।