
कराची. पडोसी मुल्क पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक रविवार को रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर जाने से 20 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। यह घटना नवाबशाह इलाके में सरहरी रेलवे स्टेशन के पास हुई।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक घटनास्थल से अब तक 20 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि 50 ज्यादा घायलों को अस्पतालों में ले जाया गया है। इस घटना से अफरातफरी मची हुई है। फिलहाल, बचावकर्मी और पुलिसकर्मी पटरी से उतरे डिब्बों से लोगों को बाहर निकाल रहे हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है।
At least 50 people were injured after as many as eight coaches of Rawalpindi-bound Hazara Express derailed near Sahara Railway Station, located between Shahzadpur and Nawabshah on Sunday, reports Pakistan’s Geo News — ANI (@ANI) August 6, 2023
पाकिस्तान पीपुुल्स पार्टी के चेयरमैन और पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने घटना का संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को जांच शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने सिंध सरकार को ट्रेन दुर्घटना में घायल यात्रियों को तत्काल उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया और पीपीपी कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव गतिविधियों में भाग लेने का भी आह्वान किया।
Pakistan: Hazara Express Train Derail, Hazara Express Train Accident near NawabShah, 15 Killed, 50 Injured #TrainAccident #HazaraExpress #Pakistan pic.twitter.com/gLGqB7Q5KC — Shubham Sondawale (@sshubham95) August 6, 2023
गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने ट्रेन दुर्घटना पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मृतक यात्रियों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएँ हैं। घायलों को अस्पतालों में सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए।”
गौरतलब है कि शनिवार को तड़के पदिदान रेलवे स्टेशन के पास अल्लामा इकबाल एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिसके चलते प्रभावित रेलवे ट्रैक पर यातायात निलंबित हो गया था। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।






