
अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ, (सोर्स-सोशल मीडिया)
CM Yogi Adityanath vs Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ बनाम अखिलेश यादव की लड़ाई देखने को मिली। दरअसल, यूपी सीएम ने एक बयान में कहा कि देश में दो नमूने हैं, एक दिल्ली में और एक यहां (लखनऊ) में हैं। उन्होंने आगे कहा कि जरूरी मुद्दों पर दिल्ली वाले विदेश भाग जाते हैं, यही बबुआ भी करेंगे, लंदन भाग जाएंगे। दरअसल, सपा ने आज कोडीन सिरप के मामले को लेकर विधानसभा में प्रदर्शन किया था, जिसका जवाब योगी दे रहे थे कि कोडीन सिरप से यूपी में कोई मौत नहीं हुई, मौतों के मामले यूपी से बाहर के हैं।
यूपी विधानसभा में कोडीन कफ सिरप पर समाजवादी पार्टी के विधायक के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बिना नाम लिए तंज कसा था और उन्हें नमूना बता दिया था। सीएम योगी के इस बयान के तुरंत बाद अखिलेश यादव ने भी उनपर पलटवार कर दिया।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए समाजवादी पार्टी नेता ने लिखा, ‘आत्म स्वीकृति! किसी को उम्मीद नहीं थी कि दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई यहां तक पहुंच जाएगी। उन्होंने आगे लिखा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग आपस में कुछ तो लोक-लाज रखें और मर्यादा की सीमा न लांघे। भाजपाई अपनी पार्टी के अंदर की खींचातानी को चौराहे पर न लाएं। कहीं कोई बुरा मान गया तो वापस जाना पड़ेगा।
आत्म-स्वीकृति! किसी को उम्मीद नहीं थी कि दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई यहाँ तक पहुँच जाएगी। संवैधानिक पदों पर बैठे लोग आपस में कुछ तो लोक-लाज रखें और मर्यादा की सीमा न लाँघें। भाजपाई अपनी पार्टी के अंदर की खींचातानी को चौराहे पर न लाएं। कहीं कोई बुरा मान गया तो वापस जाना पड़ेगा। pic.twitter.com/99SMGEgD7M — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 22, 2025
ये भी पढ़ें: ‘देश में दो नमूने, एक लखनऊ में दूसरा…’, CM योगी ने ‘बबुआ’ पर कसा तंज तो भड़क गई सपा, मचा हंगामा
बता दें कि ये पूरा मामला यूपी विधानसभा से जुड़ा है, जहां एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर साधा निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि देश के अंदर दो नूमने हैं एक दिल्ली में और एक लखनऊ में बैठते हैं। जब देश में कोई चर्चा होती है तो तुरंत वह देश छोड़कर भाग जाते हैं। मुझे लगता है कि यही आपके बबुआ के साथ हो रहा होगा, वह भी देश से फिर जाएंगे इंग्लैंड के सैर-सपाटे में और फिर चिल्लाते रहेंगे।






