
पूर्व राष्ट्रपति अमेरिकी बराक ओबामा (सोर्स- सोशल मीडिया)
Obama Slams Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को वर्जीनिया और न्यू जर्सी में डेमोक्रेटिक गवर्नर उम्मीदवारों के लिए चुनावी समर्थन जुटाया और मतदाताओं से अपील की। इस दौरान उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की नीतियों की जमकर आलोचना करते हुए कि अराजकता और लापरवाही भरा करार दिया।
वर्जीनिया की उम्मीदवार एबिगेल स्पैनबर्गर और न्यू जर्सी की मिकी शेरिल के कैंपेन कार्यक्रमों में बोलते हुए ओबामा ने ट्रंप और व्हाइट हाउस की कड़ी आलोचना की और कहा कि देश की राजनीति बहुत बुरी हालत में है। इसके अलावा उन्होंने ट्रंप की टैरिफ नीति को भी आड़े हाथों लिया।
वर्जीनिया के नॉरफाॅक स्थित ओल्ड डोमिनियन यूनिवर्सिटी में उत्साहित भीड़ को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा, हर दिन व्हाइट हाउस से अराजकता, लापरवाही, मतलबीपन और पागलपन का नया संस्करण सामने आता है। उन्होंने ट्रंप की अनियमित टैरिफ नीति, अमेरिकी शहरों में नेशनल गार्ड की तैनाती और रिपब्लिकन पार्टी की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाया। ओबामा ने कहा कि रिपब्लिकन सांसद जानते हुए भी राष्ट्रपति को जवाबदेह ठहराने में असफल रहे हैं।
Obama went after Trump and his administration ahead of Tuesday’s elections— Just watch. #nov4 #election #abigailspanberger #mikiesherrill pic.twitter.com/oGw8RZCdmM — The Seneca Project (@senecaprojectus) November 1, 2025
पूर्व राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि उन्हें हैरानी है कि ट्रंप की कृपा पाने के लिए बिजनेस लीडर्स, लॉ फर्म्स और यूनिवर्सिटीज ने कितनी जल्दी घुटने टेक दिए। उन्होंने कहा कि सत्ता के डर से कई संस्थाएं अपने मूल्यों से समझौता कर रही हैं।
वहीं, न्यू जर्सी के नेवार्क में मिकी शेरिल के समर्थन में आयोजित रैली में ओबामा ने अपनी आलोचना जारी रखी। उन्होंने मज़ाक में कहा, ऐसा लगता है जैसे हर दिन हैलोवीन है बस सब ट्रिक्स हैं, कोई ट्रीट नहीं।
उन्होंने ट्रंप द्वारा फेडरल शटडाउन के दौरान व्हाइट हाउस में रीमॉडलिंग प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देने की भी खिल्ली उड़ाई। ओबामा ने तंज कसते हुए कहा, वह रोज गार्डन की फर्श सुधारने और 300 मिलियन डाॅलर का बॉलरूम बनाने जैसे जरूरी मुद्दों पर ध्यान दे रहे हैं, ताकि जूतों पर कीचड़ न लगे।
यह भी पढ़ें: गाजा को लेकर उतावले हो रहे एर्दोगन…कर सकते हैं बड़ा ऐलान, इजरायल के खिलाफ कार्रवाई की अपील
ताजा सर्वेक्षणों के अनुसार, 46 वर्षीय स्पैनबर्गर को रिपब्लिकन उम्मीदवार और मौजूदा लेफ्टिनेंट गवर्नर विंसम अर्ल-सियर्स (61) पर बढ़त हासिल है। पूर्व CIA अधिकारी स्पैनबर्गर छह साल तक कांग्रेस में रहीं। वहीं न्यू जर्सी में शेरिल को रिपब्लिकन जैक सियाटरेली (63) पर मामूली बढ़त मिली है, जो तीसरी बार गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।






