शेख हसीना की जासूसी कर रहा बांग्लादेश (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bangladesh Spying on Sheikh Hasina: बांग्लादेश की वर्तमान सरकार दिल्ली में रह रहीं पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की गतिविधियों पर नजर रख रही है। यह जानकारी सरकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि शेख हसीना की हर गतिविधि पर निगरानी रखने के लिए विशेष मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने हसीना की पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी चेतावनी दी है कि वे शेख हसीना से दूरी बनाए रखें।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश में अगस्त 2024 में शेख हसीना का तख्तापलट हुआ था। सत्ता खोने के बाद हसीना अपने परिवार के साथ दिल्ली आ गईं और लोधी गार्डन के पास रह रही हैं। हाल ही में हसीना ने मीडिया को इंटरव्यू भी दिया था। इस इंटरव्यू के बाद बांग्लादेश की सरकार सक्रिय हो गई और उन्होंने हसीना पर निगरानी बढ़ा दी।
शफीकुल आलम ने कहा कि शेख हसीना कई बार सोशल मीडिया के जरिए अपने कार्यकर्ताओं से संपर्क करती रही हैं। उन्होंने बांग्लादेश में जुलाई विद्रोहियों को आतंकवादी भी बताया था। सरकार इन सभी गतिविधियों पर लगातार फीडबैक ले रही है और सुनिश्चित कर रही है कि कोई गड़बड़ी न हो। इसके अलावा, आवामी लीग के उन कार्यकर्ताओं की पहचान की जा रही है जो शेख हसीना के संपर्क में हैं, और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आलम ने यह भी कहा कि शेख हसीना के खिलाफ कोर्ट का जैसे ही कोई फैसला आएगा, सरकार भारत से संपर्क करेगी और आगे की स्थिति के बारे में अपडेट देगी। हसीना पर बांग्लादेश में 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: भारत से डरबन जा रहे जहाज पर भीषण अटैक, सोमालिया के तट पर रॉकेट और मशीनगन से हमला
बांग्लादेश की सियासत में शेख हसीना की अहमियत काफी बड़ी है। उनके पिता शेख मुजीबुर रहमान ने देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हसीना 2008 से 2024 तक प्रधानमंत्री रहीं। उनका कहना है कि अमेरिका और पाकिस्तान ने कट्टरपंथियों की मदद से 2024 में उनकी सरकार गिराई। वर्तमान में बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की सरकार है। यूनुस का कहना है कि हसीना ने सत्ता में रहते हुए जुल्म किए और उन पर मामले दर्ज हैं, जिनका ट्रायल कोर्ट में चल रहा है।