इशाक अली खान पन्ना की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (सोर्स:-सोशल मीडिया)
ढाका:बांग्लादेश के अवामी लीग के नेता इशाक अली खान पन्ना के हत्या मामले में बड़ी बात सामने आई है, जहां पोस्टमार्टम से पता चला है कि उनकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। इस घटना के बारे में एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पन्ना का शव इस सप्ताह की शुरुआत में मेघालय में पाया गया था। अधिकारी ने बताया कि शव में सिर पर चोट के निशान थे।
पन्ना का क्षत-विक्षत शव लोगों को 26 अगस्त को बांग्लादेश सीमा से लगभग 1.5 किमी दूर पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के डोना भोई गांव में एक बागान में मिला था। पासपोर्ट के आधार पर अवामी लीग नेता की पहचान की गई थी। अवामी लीग की प्रमुख नेता शेख हसीना हैं जिन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था और भारत आ गई थीं।
ये भी पढ़ें:-महाराष्ट्र चुनाव से पहले एक्शन में आई कांग्रेस, इसलिए जीशान सिद्दीकी और अंतापुरकर को किया निष्कासित
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पन्ना की मौत दम घुटने से हुई। उनकी सांस की नली पर दबाव डाला गया। फॉरेंसिक साइंस प्रयोगशाला की रिपोर्ट से इस मामले में और अधिक जानकारी मिलेगी।’पोस्टमार्टम पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के खलीहरियात सिविल अस्पताल में किया गया।
इसके साथ ही अधिकारी ने कहा शरीर पर घाव के निशान थे। माथे पर चोट के निशान। इन निशानों से पता चलता है कि मरने से ठीक पहले उन्होंने संघर्ष किया था। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सरकार पन्ना के परिवार के सदस्यों की ओर से उचित राजनयिक माध्यम से संपर्क किए जाने का इंतजार कर रही है ताकि शव उन्हें सौंपा जा सके।
जानकारी के लिए बता दें कि इशाक अली खान बांग्लादेश छात्र लीग’ के पूर्व महासचिव और पीरोजपुर जिले से आवामी लीग के प्रमुख सदस्य थे। सूत्रों ने बताया कि पांच अगस्त को शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से वह फरार थे। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, हो सकता है कि सीमा पार करने की कोशिश के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा हो। हालांकि पुलिस ने कहा कि ऐसी भी खबरें है जिनमें उनके और ‘बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश’ (बीजीबी) के बीच गोलीबारी की आशंका जताई गई है।
ये भी पढ़ें:-‘जब पीएम पूरी दुनिया में जा सकते है तो’ मणिपुर मामले में कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी को घेरा