बांग्लादेश हिंसा में खौफनाक खुलासा, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
Bangladesh Latest Hindi News Update: बांग्लादेश में गुरुवार की रात को हालात अचानक हिंसक हो गए। सिंगापुर में इलाज के दौरान कट्टर भारत-विरोधी नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत की खबर फैलते ही देश के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन भड़क उठे जो देखते-देखते आगजनी और दंगों में बदल गए।
राजधानी ढाका समेत कई शहरों में मीडिया हाउस, सांस्कृतिक केंद्र और सार्वजनिक संपत्तियों को निशाना बनाया गया। दंगाइयों ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के आवास पर भी हमला कर आग के हवाले कर दिया।
हिंसा का सबसे भयावह चेहरा तब सामने आया, जब एक हिंदू व्यक्ति को ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। आरोप है कि हत्या के बाद उसके शव को चौराहे पर लटकाकर जला दिया गया। इस घटना ने देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
दरअसल, 12 दिसंबर को ढाका में बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने शरीफ उस्मान हादी को गोली मार दी थी। हमले के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया और मोहम्मद यूनुस प्रशासन की निगरानी में एयर एम्बुलेंस से सिंगापुर भेजा गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादी की मौत के बाद ही हालात तेजी से बिगड़ते चले गए।
इस मामले में मुख्य आरोपी और कथित शूटर फैसल करीम बताया जा रहा है। जांच एजेंसियों के अनुसार, गोलीबारी से ठीक एक रात पहले फैसल ने अपनी करीबी सहयोगी और गर्लफ्रेंड मारिया अख्तर लीमा से कहा था कि ‘कुछ ऐसा होने वाला है जो पूरे बांग्लादेश को हिला देगा।’ यह बातचीत ढाका के बाहरी इलाके सावर स्थित एक रिजॉर्ट में हुई थी।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, फैसल ने उसे हादी का एक वीडियो भी दिखाया था। जांचकर्ताओं का मानना है कि यह बयान किसी बड़ी और संगठित साजिश की ओर इशारा करता है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हमला सुनियोजित था। एक पूर्व काउंसलर को इस साजिश का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, कम से कम 20 लोग फंडिंग, हथियारों की व्यवस्था, हमले की प्लानिंग और आरोपियों को फरार कराने में शामिल थे। अब तक रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
छापेमारी के दौरान हथियार, गोलियां, मैगजीन और करोड़ों टका के चेक बरामद किए गए हैं। पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि हमले में इस्तेमाल की गई बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी, जिसे सबूत मिटाने के लिए बाद में बदल दिया गया।
हालांकि, कई गिरफ्तारियों के बावजूद मुख्य शूटर फैसल करीम और उसके साथ गोली चलाने वाला एक अन्य आरोपी अब भी फरार है। कुछ बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स में उनके भारत भागने के दावे किए गए हैं, लेकिन ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने ऐसी किसी भी जानकारी की आधिकारिक पुष्टि से इनकार किया है। इसके बावजूद अंतरिम प्रशासन ने भारत से सहयोग की अपील करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर सौंपने का अनुरोध किया है।
यह भी पढ़ें:- पहले टक्कर, फिर भाले से हत्या! बंगाल की खाड़ी में भारतीय मछुआरों पर हमला, ढाका की मंशा पर उठे सवाल?
फरवरी 2026 में प्रस्तावित चुनावों से पहले इस हिंसा और साजिश ने बांग्लादेश को अराजकता के दौर में धकेल दिया है, जहां कानून-व्यवस्था और राजनीतिक स्थिरता दोनों पर गंभीर संकट मंडरा रहा है।