(डिज़ाइन फोटो)
नई दिल्ली: जहां एक तरफ बांग्लादेश में अब भी हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही। वहीं इस बीच मिली खबर के अनुसार यहां अभिनेता शान्तो खान और उनके पिता की भीड़ ने पीट पीटकर की जघन्य हत्या कर दी है। बीते सोमवार को ही उन्मादी भीड़ ने दोनों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बांग्ला चलचित्र ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी पुष्टि भी की है।
खबर है कि एक्टर शान्तो खान के पिता सलीम खान चांदपुर सदर उपजिला के लक्ष्मीपुर मॉडल यूनियन परिषद के अध्यक्ष भी थे। वहीं वह एक फिल्म निर्माता और निर्देशक भी थे। सलीम खान मुजीबुर रहमान पर बनी फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे।
यहां पढ़ें – बांग्लादेश: तख्तापलट के बाद हिंदुओं के घर-मंदिरों पर भयंकर हमले, बीते 48 घंटे रहे खौफनाक
मामले पर मिली रिपोर्ट के मुताबिक, शांतो खान और उनके पिता सलीम बीते सोमवार दोपहर अपने घर से जाते समय फरक्काबाद बाजार में उपद्रव में शामिल हुए थे। इसके बाद ही उनका सामना अचानक एक और भीड़ से हुआ। हालांकि उस समय उन्होंने अपने हथियारों से गोली चलाकर खुद को बचा लिया था, लेकिन बाद में हमलावरों ने सलीम खान और शांतो खान पर जोरदार हमला कर उनकी हत्या कर दी।
जानकारी दें कि सलीम खान और उनके बेटे पर कई केस दर्ज है। वे जेल भी जा चुके थे। वहीं उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक आयोग में मामला भी चल रहा था। आयोग ने सलीम के बेटे शांतों खान के खिलाफ 3.25 करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित करने में शामिल होने का केस भी दर्ज किया था।
इधर भारत में बांग्ला फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों ने भी बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर बीते मंगलवार को गहरी चिंता व्यक्त की थी तथा वहां हुई हिंसा में जानमाल के नुकसान पर शोक जताते हुए शांति की वकालत की थी। कई बांग्लादेशी फिल्मों में काम कर चुके टॉलीवुड अभिनेता जीत ने ‘X’ पर अपनी व्यथा व्यक्त की थी। उन्होंने हिंसा के सामने आए दृश्यों को चकनाचूर करने वाला बताया था।
यहां पढ़ें – ये हैं बांग्लादेश में विद्रोह की पटकथा लिखने वाले 3 जांबाज, सड़क से संसद तक पहुंची जनता
जीत ने बांग्लादेश के लोगों के लिए प्रार्थना की और आशा व्यक्त की कि वे इस चुनौतीपूर्ण दौर से उभर सकेंगे। जीत ने कहा, ‘‘ बांग्लादेश के लोगों के लिए मेरी प्रार्थना है कि वे इस मुश्किल दौर से बाहर निकलें।।।हमारे सामने जो घटनाएं आई हैं, वे दिल दहला देने वाली हैं। हम अब ऐसे दृश्य नहीं देखना चाहते।”
वहीं बंगाली सुपरस्टार देव ने बांग्लादेशी निर्माता सलीम खान और अभिनेता बेटे शांतो की पीट-पीटकर हत्या का जिक्र किया था।उन्होंने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा था कि, “बांग्लादेश में मौतों और हिंसा की खबरें परेशान करने वाली हैं। मुझे उम्मीद है कि यह दौर खत्म हो जाएगा और बांग्लादेश जल्द ही पटरी पर लौट आएगा।”