
बांग्लादेश चुनाव, फोटो (सो.सोशल मीडिया)
Bangladesh Election News: बांग्लादेश में अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले सियासी गतिविधियां बेहद तेज हो गई हैं। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनावी रणनीतियों पर काम शुरू कर दिया है और प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया भी तेज हो गई है।
इसी बीच नेशनल सिटीजन पार्टी (एनसीपी) ने 13वें राष्ट्रीय संसदीय चुनाव के लिए अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर राजनीतिक माहौल में नई गर्मी पैदा कर दी है।
एनसीपी के सदस्य-सचिव अख्तर हुसैन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में 125 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित किए। पार्टी की कन्वीनर नाहिद इस्लाम ढाका-11 से चुनाव लड़ेंगी, जबकि अख्तर हुसैन स्वयं रंगपुर-4 से मैदान में उतरेंगे।
इसके साथ ही नसीरुद्दीन पटवारी को ढाका-18, सरजिस आलम को पंचगढ़-1 और हसनत अब्दुल्ला को कुमिला-4 सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। तस्नीम जारा ढाका-9 से और अब्दुल हन्नान मसूद नोआखली-6 से चुनाव लड़ेंगे।
घोषणा से पहले, एनसीपी चुनाव समिति के प्रमुख नसीरुद्दीन पटवारी ने मतदाताओं से अपील की कि वे जनमत संग्रह में हां के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने पार्टी उम्मीदवारों को निर्देश दिया कि वे पार्टी के चुनाव चिह्न शपला कोली (वाटर लिली कली) और जनमत संग्रह अभियान को एक साथ मजबूती से आगे बढ़ाएं।
पटवारी ने यह भी स्पष्ट किया कि दो संभावित दावेदार आसिफ महमूद शोजिब भुइयां और महफूज आलम अभी तक अपने सलाहकार पदों से इस्तीफा नहीं दे पाए हैं। ऐसे में उनकी उम्मीदवारी पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।
एनसीपी की कन्वीनर नाहिद इस्लाम ने बताया कि जारी की गई सूची शुरुआती चरण की है और आने वाले दिनों में और नाम शामिल किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी उम्मीदवार के खिलाफ शिकायत मिलने पर या अनुशासनहीनता की स्थिति में पार्टी बदलाव करने में संकोच नहीं करेगी।
गठबंधन राजनीति पर बात करते हुए नाहिद इस्लाम ने कहा कि एनसीपी देश की सभी 300 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है, जिसके बाद गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- ‘आप ही हमारे जोन में घुसे…’, चीन-रूस की जॉइंट एयर पेट्रोलिंग से भड़का जापान, टकराव चरम पर
इसी बीच चुनाव आयोग ने संकेत दिया है कि चुनाव की तारीखों का ऐलान इस सप्ताह किसी भी दिन किया जा सकता है। अभी तक आधिकारिक तारीख घोषित नहीं हुई है, लेकिन आयोग ने मतदान समय एक घंटे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे यह साफ है कि बांग्लादेश में चुनावी तैयारियों ने अब पूरी रफ्तार पकड़ ली है।






