बांग्लादेश में विमान हादसा (फोटो- सोशल मीडिया)
Bangladesh Air Force Plane Crash: बांग्लादेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां वायुसेना का एक F-7 ट्रेनर विमान सोमवार दोपहर ढाका के उत्तरा क्षेत्र में स्थित एक स्कूल परिसर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में 19लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी सेना और अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने दी।
विमान उत्तरा इलाके के माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज परिसर में उस समय गिरा, जब वहां बच्चे मौजूद थे। सोशल मीडिया में वायरल फुटेज में घटनास्थल से धुआं और आग की लपटें उठती साफ दिखाई दे रही हैं। बांग्लादेश सेना के अधिकारियों ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान वायुसेना का F-7 BGI था। वहीं, अग्निशमन अधिकारी लीमा खान ने फोन पर जानकारी दी कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और चार लोग घायल हुए हैं। उन्होंने फिलहाल इससे अधिक जानकारी देने से इनकार किया है। बांग्लादेश में एक दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है।
VIDEO | Dhaka: Bangladesh Air Force training jet crashes into a school in Dhaka, killing at least one person, fire official says. More details awaited.
(Source: PTI Videos) pic.twitter.com/bzXMGqJTEE
— Press Trust of India (@PTI_News) July 21, 2025
माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के प्रवक्ता ने बताया कि एक प्रशिक्षण विमान स्कूल के गेट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिस समय विमान क्रैश हुआ, स्कूल परिसर में कक्षाएं चल रही थीं। अचानक हुई इस घटना से बच्चे घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। प्रवक्ता ने बताया कि घायलों को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, प्रशिक्षण विमान ने दोपहर करीब 1:06 बजे उड़ान भरी थी। इसके तुरंत बाद ही वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग की आठ गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं।
#Bangladesh Air Force #Chinese built FT-7BGI fighter jet crashes near Milestone College’s Uttara campus, #Dhaka. Pilot Killed. https://t.co/hWJDdO29ty pic.twitter.com/ouPCCs4i6C
— IDU (@defencealerts) July 21, 2025
डीएमपी के उत्तरा डिवीजन के डिप्टी पुलिस कमीश्नर मोहिदुल इस्लाम ने हादसे को लेकर बयान जारी करते हुए बताया कि, माइलस्टोन काॅलेज इलाके में एक ट्रेनिंग विमान हादसा हो गया है। राहत-बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: PM नेतन्याहू की तबीयत अचानक बिगड़ी, सामने आई हैरान कर देने वाली सच्चाई
घटना के वक्त मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि विमान स्कूल की इमारत से टकराया। बांग्लादेशी सेना और अग्निशमन सेवा के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे और छात्रों तथा अभिभावकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। सेना के जवान घायल छात्रों को बाहों में बाहर लाते देखे गए।