बलूचिस्तान के नसीराबाद में रेलवे ट्रैक पर IED धमाका (सोर्स -सोशल मीडिया)
Pakistan Railway Track Blast Nasirabad: पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए रेलवे ट्रैक को निशाना बनाया गया है। नसीराबाद जिले के नोतल इलाके में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने शक्तिशाली विस्फोटक सामग्री का उपयोग कर मुख्य रेल मार्ग पर धमाका किया। राहत की बात यह रही कि विस्फोट के समय वहां से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। सुरक्षा बलों ने तत्काल इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश के लिए व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
नसीराबाद के नोतल क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब हुए इस धमाके से रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार धमाके की तीव्रता काफी अधिक थी, लेकिन किसी भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। रेलवे विभाग के इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य में जुट गई है ताकि बाधित रेल यातायात को बहाल किया जा सके।
पूर्व में हुई घटनाओं की तरह इस बार भी मुख्य रेलवे ट्रैक पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल किया गया था। गौरतलब है कि पेशावर से क्वेटा जाने वाली जाफर एक्सप्रेस अक्सर इन इलाकों में चरमपंथियों के निशाने पर रहती है। पिछले महीने भी डेरा मुराद जमाली के पास इसी तरह का हमला हुआ था, जहां पुलिस ने एक अन्य सक्रिय विस्फोटक को समय रहते निष्क्रिय कर दिया था।
बलूचिस्तान में रेलवे बुनियादी ढांचे पर हमले पिछले कुछ महीनों में काफी बढ़ गए हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। नवंबर में बोलान दर्रा क्षेत्र में सशस्त्र लोगों ने जाफर एक्सप्रेस पर अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसका सुरक्षा कर्मियों ने कड़ा जवाब दिया था। अक्टूबर में सिंध के शिकारपुर में हुए धमाके में सात लोग घायल हुए थे, जिससे पता चलता है कि खतरा अब व्यापक हो चुका है।
यह भी पढ़ें: कार में बैठी महिला को ICE एजेंट ने मार गोली…हत्या के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, ट्रंप परेशान
पिछले साल मार्च में बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) की मजीद ब्रिगेड ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था, जिससे पूरा देश दहल गया था। उस घटना में 400 से अधिक यात्रियों को बंधक बनाया गया था और BLA ने कई सुरक्षा कर्मियों की हत्या का दावा भी किया था। मौजूदा हमलों को भी उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें राज्य के परिवहन तंत्र को पंगु बनाने की कोशिश की जा रही है।