अली अमीन गंडापुर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने बुधवार को ऐलान किया कि वो पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान के आदेश पर अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। गंडापुर ने कहा कि वो नए मुख्यमंत्री का पूरा समर्थन करेंगे और पार्टी नेतृत्व के साथ मिलकर प्रांत की बेहतरी के लिए काम जारी रखेंगे।
गंडापुर ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि यह फैसला पार्टी के अंदर हुई बातचीत के बाद लिया गया है, जिसमें प्रांतीय सरकार को मजबूत करने और प्रशासन में बदलाव लाने पर सहमति बनी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद उनसे इस्तीफा देने को कहा था ताकि सरकार स्थिर बनी रहे। हाल ही में गंडापुर ने इमरान की बहन के खिलाफ बयान दिया था।
सोहेल अफरीदी को बनाया गया नया सीएम
पार्टी के महासचिव सलमान अकरम राजा ने भी पुष्टि की कि सोहेल अफरीदी को खैबर पख्तूनख्वा का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इमरान खान का यह निर्णय पार्टी और प्रांत के हित में था, और उम्मीद जताई कि सोहेल अफरीदी संघीय सरकार के मार्गदर्शन में काम करेंगे। खैबर पख्तूनख्वा पाकिस्तान का वो इलाका है जहां हमेशा अस्थिरता रही है। यहां आए दिन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और सेना के बीच हिंसक झड़प होते रहते हैं।
यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब पीटीआई के भीतर कुछ मतभेद और तनाव की खबरें सामने आई थीं। हाल ही में, गंडापुर और इमरान खान की बहन अलीमा खान के बीच आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति बनी थी। दोनों के बीच चल रहे इस विवाद को कम करने के लिए इमरान खान ने सार्वजनिक बयानबाजी से परहेज करने को कहा था।
अलीमा पीएम बनना चाहते है इमरान
गंडापुर ने पहले यह भी आरोप लगाया था कि कुछ व्लॉगर्स पार्टी में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं और अलीमा खान उनका समर्थन कर रही हैं। उन्होंने कहा था कि अलीमा खान और उनके समर्थक सोशल मीडिया और लेखों के माध्यम से खुद को पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के रूप में स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे पार्टी के अंदर तनाव बढ़ा है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप से काले है बाइडन कारनामें, यूक्रेन में बेटा कर था पैसों की हेर-फेर, राज फाश होते ही मचा हंगामा
इस विवाद के बीच, गंडापुर ने मुख्यमंत्री पद छोड़कर पार्टी की प्रांतीय सरकार को एकजुट और मजबूत बनाए रखने की कोशिश की है। अब सोहेल अफरीदी नए मुख्यमंत्री के रूप में प्रांत की सरकार की जिम्मेदारी संभालेंगे।