बेंजामिन नेतन्याहू (सोर्स- सोशल मीडिया)
Gaza Peace Plan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा युद्ध को रुकवाने के लिए एक 20 सूत्रीय प्लान पेश किया है। इस के बाद से माना जा रहा है कि इजरायल-हमास के बीच जारी जंग जल्द ही समाप्त हो जाएगा। इस खबर से इजरायल के राजनीतिक गालियारों में चुनाव की चर्चा तेज हो गई है। इसके चलते यहां के तमाम विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सत्ता से हटाने के लिए एक होने का फैसला किया है।
जानकारी के मुताबिक, इजरायल के विपक्षी नेताओं ने इस हफ्ते संसद (नेसेट) के शीतकालीन सत्र से पहले अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने के लिए एक अहम बैठक बुलाई। इस बैठक में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार को हटाने और ‘इजरायल में सुधार और उपचार की सरकार’ बनाने के लिए एकजुट प्रयासों पर जोर दिया गया।
बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में विपक्षी दलों ने कहा कि वे आगामी संसदीय सत्र में मौजूदा गठबंधन को गिराने के लिए मिलकर काम करेंगे। इस समूह ने ट्रंप की योजना का समर्थन करते हुए बाकी 48 इजरायली बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने का वादा किया और किसी भी समझौते को राजनीतिक ‘सुरक्षा कवच’ देने का भरोसा भी दिया। इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट, गादी आइसेनकोट, याइर गोलान, एविगडोर लिबरमैन और बेनी गैंट्ज जैसे बड़े विपक्षी नेता शामिल थे।
यह भी पढ़ें: शाकाहारी शख्स को खिलाया नॉनवेज…हो गई मौत, कतर एयरवेज की शर्मनाक हरकत पर FIR
यह बैठक उस समय हुई जब नेतन्याहू अपने अति-दक्षिणपंथी गठबंधन के अंदर बढ़ती राजनीतिक अस्थिरता का सामना कर रहे हैं, जो अमेरिका के युद्ध समाप्ति प्रस्ताव से उत्पन्न तनाव की वजह से और गहरा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेतन्याहू और उनके अतिराष्ट्रवादी सहयोगियों के बीच मतभेद इतने बढ़ चुके हैं कि उनकी सरकार गिरने और समय से पहले चुनाव करवाने की संभावना तेज हो गई है।
इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने ट्रंप के शांति प्रस्ताव की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि वे कभी भी उस आतंकवादी संगठन को मजबूत होने देने के लिए सहमत नहीं होंगे जिसने इजरायल पर सबसे विनाशकारी हमला किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर नेतन्याहू ऐसी शर्तों को मानते हैं तो उनकी पार्टी गठबंधन छोड़ देगी।