डोनाल्ड ट्रंप (सोर्स- सोशल मीडिया)
America: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी इमिग्रेशन नीति को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। खासकर विपक्षी नेता ट्रंप की इमिग्रेशन नीति का मुखर होकर विरोध कर रहे हैं। इस बीच ट्रंप ने बुधवार को शिकागो के मेयर ब्रैंडन जॉनसन और इलिनॉय के गवर्नर जेबी प्रित्जकर को जेल में डालने की मांग की और उन पर संघीय इमिग्रेशन अधिकारियों की सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया।
अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय में आया है जब उनका प्रशासन शिकागो में नेशनल गार्ड के सैनिकों की तैनाती की तैयारी कर रहा है, जबकि राज्य और स्थानीय नेता इस कदम का विरोध कर रहे हैं। अमेरिका के तीसरे सबसे बड़े शहर शिकागो में हालात को देखते हुए टेक्सास से सैकड़ों नेशनल गार्ड सैनिक पहले ही शहर के बाहरी हिस्से में एक सैन्य अड्डे पर जमा हो चुके हैं।
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रंप ने लिखा, “शिकागो के मेयर को ICE अधिकारियों की सुरक्षा में नाकामी के लिए जेल में होना चाहिए! गवर्नर प्रित्जकर को भी।” यह बयान इमिग्रेशन नीति को लागू किए जाने को लेकर डेमोक्रेटिक नेताओं के साथ ट्रंप के लंबे समय से चले आ रहे टकराव को और गहरा कर देता है। ट्रंप 2015 में राजनीति में आने के बाद से ही अपने विरोधियों को जेल भेजने की मांग करते रहे हैं। हालांकि, उनके बयान पर जॉनसन और प्रित्जकर के प्रतिनिधियों से इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
ट्रंप ने इससे पहले भी देश के अन्य डेमोक्रेटिक शहरों में विरोध के बावजूद संघीय बलों की तैनाती की धमकी दी है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब पूर्व एफबीआई निदेशक जेम्स कॉमी अदालत में आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं, जिसे ट्रंप के आलोचक राजनीति से प्रेरित कदम बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इजरायल में होगा तख्तापलट! नेतन्याहू के दुश्मन हुए एक, शांति समझौते से पहले गिर जाएगी सरकार
ट्रंप दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद से अवैध प्रवासियों की समस्या को लेकर सख्त रुख अपना चुके हैं। ट्रंप का मानना है कि अवैध प्रवासियों के कारण अमेरिकी सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंच रहा है। इसके लिए वह कई बार पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को जिम्मेदार बता चुके हैं। उनका आरोप है कि बाइडन प्रशासन की नीतियों ने अमेरिका को पहले से कमजोर कर दिया है।