अल्जीरियाई सीमा के पास उत्तरी माली में हवाई हमला
बमाको: अल्जीरियाई सीमा के पास उत्तरी माली में रविवार एक हवाई हमला हुआ। इस हमले में 11 बच्चों सहित 21 नागरिक मारे गए। इसकी जानकारी तुआरेग बहुल स्वतंत्रता समर्थक समूहों के गठबंधन के प्रवक्ता ने दी।
गठबंधन ने एक बयान में कहा कि रविवार को किए गए हमलों में एक फार्मेसी को निशाना बनाया गया। इसके बाद अन्य हमलों में आसपास के क्षेत्र में एकत्रित लोगों को निशाना बनाया गया।
ये भी पढ़ें:–एस जयशंकर समेत मोदी सरकार के चार मंत्री आज सिंगापुर दौरे पर, द्विपक्षीय बैठक में करेंगे शिरकत
गांव में मौजूद विद्रोही गठबंधन के प्रवक्ता मोहम्मद एल्माउलौद रमदान ने बयान में कहा कि इन आपराधिक हमलों में 21 नागरिकों की मौत हो गई है, जिनमें 11 बच्चे और फार्मेसी मैनेजर शामिल हैं, दर्जनों लोग घायल हुए हैं और भारी मात्रा में सामान का नुकसान हुआ है। राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान में माली के सशस्त्र बलों ने हमलों की पुष्टि की।
ये भी पढ़ें:-बांग्लादेश: नहीं थम रही पूर्व पीएम शेख हसीना की मुश्किलें, हत्या के चार और मामले हुए दर्ज
बयान में कहा गया कि सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ ने 25 अगस्त 2024 की सुबह तिनजाउआतिन सेक्टर में हवाई हमलों की पुष्टि की है। इन हमलों में आतंकवादियों को निशाना बनाया गया।