एयर इंडिया एयरलाइन, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Air India New York Flight Cancel: अमेरिका में आने वाले संभावित भीषण और ऐतिहासिक ‘विंटर स्टॉर्म’ ने अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्राओं पर ब्रेक लगा दिया है। सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए भारत की प्रमुख एयरलाइन एयर इंडिया ने न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी के नेवार्क से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानों को 25 और 26 जनवरी के लिए रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है।
एयरलाइन ने एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि अमेरिका के ईस्ट कोस्ट, विशेषकर न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और इसके आसपास के इलाकों में रविवार सुबह से सोमवार तक भारी बर्फबारी और कड़ाके की ठंड की संभावना है।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा, सुविधा और भलाई को देखते हुए इन उड़ानों को संचालित न करने का निर्णय लिया गया है। एयरलाइन ने प्रभावित यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी उड़ान से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और कस्टमर सपोर्ट के संपर्क में रहें।
अमेरिकी नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी दी है कि यह रिकॉर्ड तोड़ तूफान सेंट्रल प्लेन्स से लेकर नॉर्थ-ईस्ट तक के इलाकों में तबाही मचा सकता है। इस तूफान के कारण भारी बर्फबारी, बर्फीली बारिश और खतरनाक ठंड की आशंका है जिससे करोड़ों लोगों का जीवन प्रभावित हो सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस मौसम में सड़कें बंद होने बिजली आपूर्ति ठप होने और यात्रा के सभी साधनों के पूरी तरह बाधित होने का गंभीर खतरा बना हुआ है।
इस संकट की स्थिति को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी आधिकारिक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है और संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी (FEMA) को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है। ट्रंप ने संघीय और स्थानीय एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।
यह भी पढ़ें:- ‘पेंगुइन मीम’ के चक्कर में फंसे ट्रंप, ग्रीनलैंड पर मजाक पड़ा भारी; सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल
केवल एयर इंडिया ही नहीं, बल्कि कई अन्य अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने भी अमेरिका के प्रभावित क्षेत्रों के लिए अपने उड़ान संचालन को सीमित या रद्द कर दिया है। मौसम विशेषज्ञों ने आम जनता और यात्रियों से अपील की है कि वे बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें या यात्रा की योजना बनाएं और लगातार आधिकारिक मौसम अपडेट देखते रहें।