ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी
तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की विमान हादसे में मौत हो गई थी। विमान हादसा क्यों हुआ था। रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। ईरान के सरकारी टीवी ने रविवार को यह जानकारी दी।
एक आधिकारिक जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।
ये भी पढ़ें:-Israel Hamas युद्ध के बीच नेतन्याहू के खिलाफ जनता का उग्र प्रदर्शन, तेल अवीव में जुटी हजारों की भीड़
राष्ट्रपति समेत सात लोगों की मौत
मई में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से रईसी और सात अन्य लोगों की मौत हो गई थी। खबर के मुताबिक, सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के उच्चतम बोर्ड की अंतिम रिपोर्ट में कहा गया है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना का मुख्य कारण वसंत में क्षेत्र की जटिल मौसमी परिस्थितियां थीं।
घना कोहरा बना जान का काल
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अचानक घना कोहरा ऊपर की ओर उठने लगा और इसी दौरान हेलीकॉप्टर पहाड़ से टकरा गया। रिपोर्ट में, हेलीकॉप्टर के कल-पुर्जों या इंजन में किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका से इनकार किया गया है।
बांध का उद्घाटन करने गए थे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रईसी की मौत बीते 20 मई को उनके निजी विमान हादसे में हुआ था। उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। ईरान के एक अधिकारी ने बताया था कि क्रैश में हेलिकॉप्टर पूरी तरह से जल गया था। राष्ट्रपति रईसी का अजरबैजान में किज कलासी और खोदाफरिन बांध का उद्घाटन करने गए थे।
तबरेज शहर की ओर जा रहे थे राष्ट्रपति
इस उद्घाटन के बाद रईसी तबरेज शहर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ। बता दें कि तबरेज ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत की राजधानी है।
ये भी पढ़ें:-Russia Ukraine War: यूक्रेन को मुंह तोड़ जवाब दे रहा रूस, 150 से ज्यादा ड्रोन मार गिराए
उनका हेलिकॉप्टर क्रैश जिस जगह पर हुआ था, वहां मौसम खराब था। इस वजह से घटनास्थल तक पहुंचने में बचावकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। जहां हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ, वह इलाका तबरेज शहर से 50 किलोमीटर दूर वर्जेकान के पास है।