
पाकिस्तान के एबटाबाद में महिला डॉक्टर की किडनैप के बाद हत्या, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Pakistan News In Hindi: एबटाबाद में एक महिला डॉक्टर के अपहरण और फिर निर्मम हत्या ने पूरे खैबर पख्तूनख्वा को झकझोर दिया है। घटना के बाद गवर्नर फैसल करीम कुंडी ने प्रांतीय पुलिस प्रमुख से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है जबकि क्षेत्रभर के डॉक्टरों ने विरोधस्वरूप काम रोक दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गवर्नर कुंडी ने डीएचक्यू अस्पताल एबटाबाद की मेडिकल ऑफिसर डॉ. वरदा मुश्ताक की मौत पर गहरा दुख जताया और कहा कि वह मेडिकल समुदाय और शोकाकुल परिवार के साथ खड़े हैं।
पुलिस का कहना है कि डॉ. वरदा का पिछले सप्ताह अपहरण किया गया था और बाद में एक संगठित आपराधिक गिरोह द्वारा उनकी हत्या कर दी गई। जांच अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह फिरौती के लिए किडनैपिंग, ड्रग तस्करी और सुपारी किलिंग जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। तीन दिन तक लापता रहने के बाद उनका शव थंडियानी पहाड़ियों की गहरी खाई से बरामद किया गया।
डॉक्टर वरदा 5 नवंबर से गायब थीं। अंतिम बार उन्हें अपनी दोस्त रिदा के साथ डीएचक्यू अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया था। पुलिस ने तीन दिनों तक तलाश जारी रखी, लेकिन प्रारंभिक जांच में कोई ठोस सुराग नहीं मिला।
पुलिस ने उनकी साथी महिला डॉक्टर रिदा को मुख्य आरोपी माना है और उसके पति वहीद बिलाल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि यही दंपति हत्या के जिम्मेदार हैं।
उधर सोशल डॉक्टर्स एसोसिएशन ने वरदा के लापता होते ही हड़ताल की घोषणा कर दी थी और अब भी पुलिस की जांच पर सवाल उठा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि समय रहते कार्रवाई होती तो यह दुखद घटना टल सकती थी। वे केपी सरकार और पुलिस की कार्यप्रणाली को नाकाफी बता रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट ‘डॉन’ के अनुसार, इस हत्या पर चिकित्सकों में भारी नाराजगी है। प्रोविंशियल डॉक्टर्स एसोसिएशन (पीडीए) के आह्वान पर एबटाबाद और हरिपुर के डीएचक्यू अस्पतालों में सोमवार को ओपीडी और ऑपरेशन थिएटर पूरी तरह बंद रहे।
यह भी पढ़ें:- ‘तीन देशों की दोस्ती से…’,भारत-रूस के बढ़ते कदम पर चीन ने दिया चौंकाने वाला बयान, टेंशन में US
पीडीए नेताओं ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर प्रशासन की लापरवाही को कठघरे में खड़ा किया और तत्काल गिरफ्तारी, न्यायिक जांच आयोग तथा पीड़ित परिवार के लिए मुआवज़ा पैकेज की मांग उठाई। मंगलवार सुबह डीएचक्यू हॉस्पिटल हरिपुर में सिविल सोसाइटी की एक आपात बैठक बुलाई गई है। पीडीए ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी सभी माँगें पूरी नहीं होतीं, इलाके में ओपीडी सेवाएं बहाल नहीं की जाएंगी।
(IANS इनपुट के साथ)






