
प्रदर्शन करते अंधेरी विकास समिति के सदस्य (फोटो नवभारत)
Mumbai Seven Hills Hospital News: मुंबई के अंधेरी (पूर्व) स्थित सेवन हिल्स अस्पताल के निजीकरण का सभी राजनैतिक दलों के नेताओं ने पुरजोर तरीके से विरोध करते हुए कहा कि इस अस्पताल को बचाने के लिए अब सड़कों पर उतरकर संघर्ष किया जायेगा।
अंधेरी विकास समिति की ओर से गुरुवार को सेवन हिल्स अस्पताल के मुख्यद्वार पर धरना प्रदर्शन में पूर्व उप महापौर व प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राजेश शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार और बीएमसी सेवन हिल्स अस्पताल को घाटा दिखाकर मुकेश अंबानी को देने का प्रयास कर रही है।
राजेश शर्मा ने कहा कि सेवन हिल्स अस्पताल 16 एकड़ भूमि में फैला हुआ है, इसकी क्षमता 1500 बिस्तरों की है। बाजार मूल्य के अनुसार इसकी संपत्ति की कीमत 3,000 से 4,000 करोड़ रुपये है।
जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बीएमसी और राज्य सरकार को सेवन हिल्स अस्पताल को एक उन्नत चिकित्सा अनुसंधान केंद्र और शिक्षा सहित एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के अस्पताल के रूप में विकसित करने पर विचार करना चाहिए।
सेवन हिल्स अस्पताल परिसर की शेष भूमि पर एक मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सेवन हिल्स अस्पताल के जमीन का मूल स्वामित्व बीएमसी है। बीएमसी ने यह जमीन सेवन हिल्स अस्पताल को पट्टे पर दी है।
शर्मा ने कहा कि बीएमसी को इस अस्पताल को अपने नियंत्रण में ले लेना चाहिए और मुंबई वासियों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की पहल करनी चाहिए। यह एम्स जैसा सभी चिकित्सा सुविधाओं वाला अस्पताल हो सकता है। इस अस्पताल में कोविड काल के दौरान 60 हजार मरीजों का इलाज किया गया है।
यह भी पढ़ें:- ‘गोल टोपी वालों की क्या जरूरत’, नितेश राणे ने नासिक कुंभ मेले को लेकर दिया विवादित बयान
क्षेत्रीय विधायक मुरजी पटेल ने कहा कि सेवन हिल्स अस्पताल के मुद्दे पर जल्द ही उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ बैठक की जाएगी। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के शैलेन्द्र कांबले ने कहा कि चिकित्सा सुविधा लगातार महंगी होती जा रही है इसलिए आम जनता के हितों को देखते हुए इस अस्पताल को बचाया जाना चाहिए।
शिवसेना उद्धव गुट के प्रमोद सावंत ने कहा कि सेवन हिल्स अस्पताल को केईएम, नायर, सायन जैसा अस्पताल बनाया जाना चाहिए जहाँ गरीब और आम तबका ईलाज करा सके। इस अवसर पर पूर्व नगरसेवक क्लायो डायस, दिनकर तावड़े,अखिलेश सिंह, जगत गौतम, संदीप बाल्मीकि, अशोक देसाई, प्रशांत पवार, ओमप्रकाश राजभर आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।






