नेपाल के विदेश मंत्रायल जलगांव ट्रेन हादसे के मृतकों की सूची जारी की (सोर्स: सोशल मीडिया)
काठमांडू: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार यानी 22 जनवरी की शाम को पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद दहशत में यात्री रेलगाड़ी से कूद गए। इसी समय कुछ यात्री पास की पटरी पर विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गये और इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी।
इस हादसे के मृतकों में विदेशी नागरिकों के होने की आशंका थी। अब इस जानकारी की पुष्टि हो गई है। इस हादसे में नेपाल के 7 नागरिकों की मौत हुई थी। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है और मृतकों की सूची जारी की है।
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर 22 जनवरी 2025 को महाराष्ट्र के जलगांव में हुई रेल दुर्घटना में 7 नेपाली नागरिकों की मौत की पुष्टि की है। विज्ञप्ति के अनुसार इस हादसे में 3 महिला और 4 पुरुषों की मौत हुई है।
Nepal’s Foreign Ministry confirms the death of 7 Nepali nationals in Jalgaon train accident that occurred in Maharastra on 22nd January 2025. pic.twitter.com/bYGItwDhwH — ANI (@ANI) January 24, 2025
जलगांव ट्रेन हादसें में नेपाल की कमला नवीन भंडारी (43), मैसारा कामी विश्वकर्मा (42), जोक्ला उर्फ कला कामी (60), लछीराम पासी (14), हिमु नंदराम विश्वकर्मा (11), नंदराम पद्म विश्वकर्मा (44), राधेश्याम राज (32) की मौत हो गई।
विदेश की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बता दें कि 22 जनवरी को महाराष्ट्र के जलगांव के परांदा रेलवे स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह से यात्री ट्रेन से कूद पड़े। यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगा दी। वहीं कुछ लोग चेनपुलिंग करके उतरने लगे। तभी दूसरे ट्रैक पर आ रही बैंगलोर एक्सप्रेस ने कई लोगों को कुचल दिया है।
इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 6 से अधिक यात्री घायल थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।