President of America (कांसेप्ट फोटो- सौ. से सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : अमेरिका में जब चार साल बाद चुनाव होता हैं तो आम तौर पर नवंबर के पहले मंगलवार को होता हैं। नया राष्ट्रपति हमेशा 20 जनवरी को पद की शपथ लेकर व्हाइट हाउस में प्रवेश करता है और फिर देश के राष्ट्रपति के रूप में काम शुरू करते है। सवाल यह उठता है कि अमेरिकी चुनाव के लगभग 75 दिन बाद प्रेसीडेंट इलेक्ट से शपथ क्यों दिलाई जाती है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हर चार साल में नवंबर के पहले सोमवार के बाद आने वाले मंगलवार को होते हैं। अगर मंगलवार दिन से नवंबर की शुरुआत हो रही हो तो उस दिन वोटिंग नहीं होती। वो हमेशा महीने के पहले सोमवार के अगले दिन ही होती है। तो आइए हम आपको बताते हैं कि वर्ष 2020, 2016, 2012 और 2008 में चुनाव के दिन कौन से थे।
इस साल का मतदान 5 नवंबर को हुआ। 1845 से संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव मंगलवार को होते आ रहे हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि रविवार प्रार्थना का दिन होता है। ऐसे में अगर कोई उस दिन मतदान केंद्र से चला गया है तो उसे आने का मौका दिया जाए। इसलिए सोमवार के बाद के मंगलवार को चुनाव दिवस या इलेक्शन डे के रूप में नामित किया गया है। यह परंपरा 179 वर्षों से नहीं बदली है। इस तिथि को बदलने के लिए कई प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली।
ये भी पढें : Kerala Airport Closed: इस दिन 5 घंटे बंद रहेगा केरल एयरपोर्ट, जानें कारण
राष्ट्रपति 20 जनवरी को पद की शपथ क्यों नहीं लेते? यह भी पहले से पता कर लें कि 20 जनवरी कौन सा दिन है। अमेरिका में इस दिन को इनोगरेशन डे कहा जाता है। 20 जनवरी को अमेरिका के नये राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेते हैं। इन दिनों को 20वें संशोधन के माध्यम से अमेरिकी संविधान में शामिल किया गया था। यह बदलाव 1933 में किया गया था। पहले नए राष्ट्रपति के शपथ लेने का दिन 4 मार्च था।
यह संवैधानिक परिवर्तन इसलिए किया गया क्योंकि यह माना गया था कि नए राष्ट्रपति की जीत और उनके वास्तविक उद्घाटन के बीच का समय बहुत लंबा होगा। पहले यह अंतर करीब 125 दिन का था। संयुक्त राज्य अमेरिका में चुनावी जीत और शपथ ग्रहण के बीच के दिनों की संख्या को लेम डक कहा जाता है। इस दौरान निवर्तमान राष्ट्रपति बिना किसी महत्वपूर्ण शक्तियों के पद पर बने रहते है, वो कोई बड़े फैसले नहीं ले सकते। ऐसे कई पल आए जब राष्ट्रपति को यह पद मिलने के बाद काम शुरू करने की जरूरत महसूस हुई।
व्हाइट हाउस (कांसेप्ट फोटो- सौ. से सोशल मीडिया)
उद्घाटन समारोह 20 जनवरी को दोपहर में होता है। जहां निर्वाचित राष्ट्रपति पद की शपथ लेंते है। यदि 20 जनवरी को रविवार पड़ता है, तो उस दिन निजी तौर पर शपथ ली जाती है, उसके बाद 21 जनवरी को एक सार्वजनिक समारोह होता है। चुनाव दिवस (नवंबर में पहले सोमवार के बाद पहला मंगलवार) और उद्घाटन दिवस के बीच आवश्यक ट्रांजिशनल एक्टीविटीज के लिए अनुमति देता है।