Kerala Airport Closed (कांसेप्ट फोटो- सौ. से सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (TIAL) ने बताया कि श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर के अल्पासी अरट्टू जुलूस के रास्ता बनाने के लिए 9 नवंबर यानि आज केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सभी सेवाएं 5 घंटे के लिए स्थगित रहेंगी। ये वार्षिक जुलूस पारंपरिक रूप से रनवे को पार करने वाले रूट्स से हमेशा निकाला जाता है। दरअसल TIAL ने कहा है कि आज को शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक उड़ान सेवाएं बंद रहेंगी।
TIAL का रनवे श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर के जुलूस के लिए साल में 2 बार बंद रहता ही है। पवित्र मूर्तियों के स्नान के लिए शांगुमुघम समुद्र तट तक पहुंचने के लिए वर्तमान रास्तों से जुलूस निकालने की प्रथा सदियों पहले शुरू हुई, और ये अनुष्ठान 1932 में एयरपोर्ट की स्थापना के बाद भी जारी है, ताकि ये पता चल सके कि इस क्षेत्र की संस्कृति और परंपराएं अभी भी बरकरार है।
ये भी पढें : CLAT 2025 का इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, 131 केंद्रों पर होगी परीक्षा
श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर में सदियों पुरानी ये परंपरा के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर से भगवान विष्णु को पवित्र स्नान के लिए समुद्र की ओर ले जाया जाता है, और भगवान विष्णु को स्नान कराने के बाद जुलूस ‘अरटू’ एयरपोर्ट के रनवे से गुजरता है। इस जुलूस का ये पारंपरिक रूट है। बता दें कि भगवान विष्णु को साल में 2 बार पवित्र स्नान के लिए शंकुमुघम समुद्र तट पर ले जाया जाता है, जो एयरपोर्ट के ठीक पीछे ही है, और पहला पवित्र स्नान मार्च और अप्रैल के बीच पंगुनी उत्सव के लिए और फिर अक्टूबर और नवंबर में अलपसी मनाने के लिए होता है।
Kerala: Operations at Thiruvananthapuram Airport to remain suspended for five hours today
Read @ANI Story | https://t.co/KpJ6Z3EEHK#AlpassiArattu #ThiruvananthapuramAirport #Kerala pic.twitter.com/axWQ1yjkqc
— ANI Digital (@ani_digital) November 9, 2024
मंदिर के द्वि-वार्षिक सदियों पुराने औपचारिक जुलूस को रनवे से गुजरने के लिए सक्षम बनाया जा सके। इसके लिए इतिहासकारों का कहना है कि जब तिरुवनंतपुरम में एयरपोर्ट का बनाया गया था, तब त्रावणकोर के राजा श्री चिथिरा थिरुनल ने ये साफ जनता को बता दिया था। बता दें कि एयरपोर्ट दशकों से हर साल 2 बार परिचालन रोक रहा है और उड़ानों को पुनर्निर्धारित करता आया है।
ये भी पढें : इस वजह से पति ने ही पत्नी को वैश्यावृत्ति में धकेला, पुणे पुलिस ने किया 5 युवतियों का रेस्क्यू