ममता बनर्जी व शुभेंदु अधिकारी (डिजाइन फोटो)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में शनिवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में हिंसा भड़क उठी। मुर्शिदाबाद में आज दो लोगों की हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शमशेरगंज इलाके के जाफराबाद इलाके में हिंसक भीड़ ने पिता-पुत्र की हत्या कर दी। घटना आज दोपहर की है, जब भीड़ ने एक गांव पर हमला किया।
इससे पहले शुक्रवार (11 अप्रैल) को जुमे की नमाज के बाद मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़क उठी थी। हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद में शुभेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख कर पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की।
उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगों के मद्देनजर, मैंने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की आवश्यकता के लिए… pic.twitter.com/Icp4gWwNdV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2025
मुर्शिदाबाद में शुक्रवार को हुई हिंसा के निशान मिटने से पहले ही शनिवार को फिर हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में पिता-पुत्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई।जिसको लेकर बंगाल में बवाल मचा हुआ है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को मुर्शिदाबाद के सुती में हिंसा की शुरुआत हुई थी। जुमे की नमाज के बाद हजारों लोग वक्फ कानून के खिलाफ सड़कों पर उतर आए और एनएच-34 को जाम कर दिया। पुलिस ने जब नेशनल हाईवे से नाकाबंदी हटाने की कोशिश की तो पुलिस और भीड़ के बीच झड़प हो गई।
इसके बाद यहां से करीब 10 किलोमीटर दूर मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज में भी हजारों लोग नेशनल हाईवे पर जमा हो गए। प्रदर्शनकारियों ने शमशेरगंज के डाक बंगला मोड़ पर हंगामा शुरू कर दिया। यहां पहले खड़ी पुलिस की गाड़ियों में आग लगा दी गई। फिर तोड़फोड़ के बाद एक पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया गया।
पश्चिम बंगाल से संबंधित सभी बड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इतना ही नहीं सड़क किनारे की दुकानों और दोपहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर आगजनी की गई। उन्मादी भीड़ ने धुलियान स्टेशन के पास रेलवे फाटक और रिले रूम को निशाना बनाया। जमकर पथराव किया गया। रेलवे कर्मचारी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। बाद में बड़ी संख्या में पुलिस और केंद्रीय बलों के जवान यहां पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। फिलहाल इन इलाकों में केंद्रीय बल और पश्चिम बंगाल पुलिस के जवान तैनात हैं।