अमित शाह व कुणाल घोष (सोर्स-सोशल मीडिया)
कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले में केंद्रीय गृह मंत्री के वार पर तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने पलटवार किया है। इस दौरान घोष ने पांच राज्यों का जिक्र करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही अमित शाह पर यह बड़ा आरोप।
कुणाल घोष ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन भाजपाइयों के राज में देश में महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध होते हैं। महिलाओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, मणिपुर और दिल्ली में होते हैं और ये लोग बंगाल में आकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।
यह भी पढ़ें:- ‘टीएमसी सरकार राज्य में करवा रही प्रयोजित घुसपैठ’, अमित शाह ने बताया भाजपा का अगला बड़ा लक्ष्य
घोष ने कहा, “दरअसल भाजपा वाले सिर्फ राजनीति करते हैं, उन्होंने महिला डॉक्टर के माता-पिता से मिलने का समय तक नहीं दिया। हम अमित शाह के बयान की निंदा करते हैं। भाजपा को आरजी कर मामले में एक शब्द भी कहने का अधिकार नहीं है।”
लोकसभा चुनाव और आरजी कर मेडिकल अस्पताल की घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह का यह पहला बंगाल दौरा था, जहां उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। संदेशखाली और आरजी कर अस्पताल में बलात्कार और हत्या जैसे मामले इसका सबूत हैं। गृह मंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य में तत्काल कार्रवाई करने का भी आह्वान किया था, जिसे लेकर अब टीएमसी नेता कुणाल घोष उन पर आक्रामक हो गए हैं।
यह भी पढ़ें:- कोलकाता रेप–हत्या मामला: ममता बनर्जी ने टास्क फोर्स बनाई, डॉक्टर्स की तरफ से दो सदस्य होंगे
कुछ दिन पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की महिला डॉक्टर के माता-पिता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा था। डॉक्टर के माता-पिता ने ईमेल के जरिए अमित शाह तक अपनी बात पहुंचाई थी और लिखा था, “मेरी बेटी के साथ जो हुआ उसके बाद हम भी मानसिक रूप से उबर नहीं पाए हैं। हम बहुत तनाव में हैं, इसलिए हम आपसे मिलना चाहते हैं। हम आपसे मार्गदर्शन और मदद का अनुरोध करना चाहते हैं।