कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की हत्या (सोर्स:- सोशल मीडिया)
कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार की सुबह एक जूनियर डॉक्टर की लाश मिलने पर लोग और वहां के छात्रों में आक्रोश का महौल है। जहां कॉलेज कैंपस में 31 वर्षीय स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के मृत पाई गई। जूनियर डॉक्टर को मौत को लेकर छात्रों के एक समूह ने शुक्रवार शाम को शहर में कैंडल मार्च निकाला।
जूनियर डॉक्टर की मौत के बाद लोगों के मन में एक ही सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर उनकी मौत का जिम्मेदार कौन है, और अब उसको लेकर पुलिस प्रशासन क्या कदम उठा रही है। वहीं जूनियर डॉक्टर की मौत ने कही ना कही बंगाल की राजनीति में भी गर्माहट ला दी है। बीजेपी नेता भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने इस मामले में सीबीआई जांच और केंद्र सरकार के अस्पताल द्वारा दोबारा पोस्टमार्टम की मांग उठाई है।
ये भी पढ़ें:-शेख हसीना को भारत में शरण देने पर बौखलाए बांग्लादेशी, नाराजगी को लेकर क्या बोल गए बीएनपी नेता अमीर खसरू?
डॉक्टरी की मौत के बाद पश्चिम बंगाल में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया, जिसमें भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने सीबीआई जांच और केंद्र सरकार के अस्पताल द्वारा दोबारा पोस्टमार्टम की मांग करते हुए कहा कि जिस हालत में उसका शव मिला, वह पूरी तरह नग्न थी और उस पर चोट के निशान थे, उससे पता चलता है कि उसके साथ बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई।
इसके साथ ही उन्होने कहा कि हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं। आप शाम के बाद पोस्टमार्टम नहीं कर सकते, लेकिन उन्होंने यहां ऐसा किया। अगर पोस्टमार्टम राज्य प्रणाली के तहत किया जाता है, तो सच्चाई दब जाएगी।
ये भी पढ़ें:-मोदी सरकार ने नई रेल परियोजनाओं को दी मंजूरी, बिहार-झारखंड समेत इन राज्यों को मिलेगा फायदा
भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल ने केंद्र सरकार के अस्पताल द्वारा दोबारा पोस्टमार्टम पर जोर देते हुए कहा हम केंद्र सरकार के अस्पताल द्वारा दोबारा पोस्टमार्टम चाहते हैं। हम यही मांग करते हैं ताकि उसे न्याय मिले। मेडिकल छात्रा के शव को बाद में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से उसके आवास पर ले जाया गया।