इंडिगो (सोर्स: सोशल मीडिया)
कोलकाता : कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 13 मई, मंगलवार की दोपहर को हाई अलर्ट कर दिया गया और कोलकाता-मुंबई इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E5227 में सवार यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, क्योंकि एक अज्ञात व्यक्ति ने हवाई अड्डे पर फोन करके दावा किया था कि विमान में बम है।
ऐसे में कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खोजी कुत्तों के साथ CISF के जवान ने निगरानी करने का काम शुरू कर दिया है। एक हवाई अड्डे के अधिकारी ने नाम न बताने का अनुरोध करते हुए कहा कि यात्रियों के चेक-इन करने के बाद यह कॉल आया।
फ्लाइट को दोपहर 1.30 बजे उड़ान भरनी थी और शाम 4.20 बजे मुंबई में उतरना था। सभी 195 यात्रियों को आपातकालीन प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान से उतरने के लिए कहा गया और विमान को आइसोलेशन में ले जाया गया है।
अधिकारी ने यह भी कहा, “विमान से सामान उतार दिया गया है। बम निरोधक दस्ते के कर्मचारी विमान में हैं। वे विमान की जांच कर रहे हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने पूरे हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी है।”
इस महीने की शुरुआत में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किए जाने के बाद से हवाई अड्डे पर बम की अफवाह की यह दूसरी घटना है। बीते 6 मई को मुंबई हवाई अड्डे पर भी एक कॉल आया था, जिसमें दावा किया गया कि चंडीगढ़ से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बम है। हालांकि, बाद में यह एक अफवाह निकली थी।
पटना BN कॉलेज के हॉस्टल में बमबाजी, एक छात्र घायल, जानें पूरा मामला
घटना के बाद आरोपी यात्री को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जारी है। इस घटना की वजह से योत्रियों में अफरातफरी मच गई थी। इसके वजह से ही फ्लाइट की उड़ान में देरी हुई है। एक शख्स ने कॉल कर दावा किया था कि मेरे पास बम है। हालांकि, जांच के बाद विमान में कोई बम नहीं मिला और स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है।