विधायक जिबान कृष्ण साहा (फोटो-सोशल मीडिया)
ED Arrested TMC MLA: प्रवर्तन निदेशायल(ईडी) की टीम ने पश्चिम बंगाल का रुख किया है, जहां सत्ताधारी दल टीएमसी विधायक के घर छापेमारी की। बुरवान विधायक जिबान कष्ण साहा पर स्कूलों में शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति भ्रष्टाचार का आरोप है। जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान विधायक साहा अपने आवास पर ही थी। ईडी अधिकारियों को देखा तो वे चारदिवारी फांदकर भागने लगे। हालांकि ईडी अधिकारियों ने दौड़ा कर विधायक को दबोच लिया।
न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा को ईडी अधिकारी ने बताया कि विधायक जिबान को जैसे ही छापेमारी का पता चलते तो वो दिवार फांदकर भागने लगे। इसके बाद ईडी के अधिकारियों एवं सुरक्षाबलों ने पीछा किया। वो धान खेत में भाग रहे थे। उन्हे दौड़ाकर सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया। इसी कारण उनके शरीर पर कीचड़ लगा हुआ था। ईडी अधिकारी ने आगे बताया कि विधायक के पीए के घर पर छापेमारी की जा रही है।
ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद विधायक जिबान कृष्ण साहा का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शॉर्ट्स में हैं और उनके कपड़ों पर कीचड़ लगा हुआ है। उन्हें पकड़ कर सुरक्षाकर्मी वापस ला रहे हैं।
#WATCH | Murshidabad, West Bengal | Enforcement Directorate arrests TMC MLA Jiban Krishna Saha in connection with SSC (Asst Teacher) Scam pic.twitter.com/vvri129RKy
— ANI (@ANI) August 25, 2025
ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि विधायक द्वारा सबूत मिटाने की कोशिश की गई। उन्होंने अपना मोबाइल फोन घर के पास स्थित तालाब में फेंक दिया। अधिकारी ने बताया कि हालांकि दोनों फोन तालाब से बरामद कर लिए गए हैं, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। वहीं विधायक जिबान से पूछताछ जारी है। यह छापेमारी कथित शिक्षक भर्ती घोटाले में भ्रष्टाचार से जुड़ी हुई है। इसकी शिकायत बीरभूम जिले के एक व्यक्ति द्वारा पैसों के लेन-देन की सूचना पर की गई है।
ये भी पढ़ें-पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा
गौरतलब है कि इससे पहले साहा को शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। उन्हें 2024 में जमानत पर रिहा किया गया था। फिलहाल वह अभी सुप्रीम कोर्द द्वारा दी गई जमानत पर हैं। सीबीआई मामले की जांच आपराधिक पहलू से कर रही है। वहीं ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के पहलु से जांच कर रही है।