वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Woman Offers Tea : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को भावुक कर दिया है। वीडियो में एक महिला एक सफाईकर्मी को बड़े सम्मान और अपनापन के साथ चाय पिलाती नजर आती हैं।
यह कोई बड़ी घटना नहीं है, न ही इसमें कोई दिखावा या भाषण है, लेकिन फिर भी इस छोटे से दृश्य ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है और लोग महिला की सोच की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एक माँ सुबह 7:15 बजे सफाई कर्मचारियों को चाय देने बाहर आती है। उनका यह छोटा-सा काम उन सफाई कर्मियों के दिन में गर्माहट भर देता है। यह हमें याद दिलाता है कि दयालुता के छोटे काम भी हमारे शहर के लिए मेहनत करने वाले लोगों के लिए बहुत मायने रखते हैं। pic.twitter.com/B30cqey4pm — JIMMY (@Jimmyy__02) December 12, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बेहद सहज तरीके से सफाईकर्मी को चाय ऑफर करती हैं। उनका व्यवहार पूरी तरह सामान्य और सम्मान से भरा हुआ है। सफाईकर्मी पहले थोड़ा झिझकते हैं, लेकिन फिर मुस्कुराते हुए चाय ले लेते हैं। यह पल दिखाता है कि इंसानियत अभी भी जिंदा है।
अक्सर समाज में सफाईकर्मियों को वह इज्जत नहीं मिल पाती जिसके वे हकदार हैं। लोग उन्हें अनदेखा कर देते हैं या उनके काम को हल्के में लेते हैं, लेकिन इस महिला की यह छोटी सी पहल एक बड़ा संदेश देती है कि हर इंसान सम्मान का हकदार है, चाहे उसका काम कुछ भी हो।
ये खबर भी पढ़ें : एक हाथ में फोन, दूसरा हाथ स्टीयरिंग पर; यात्री ने टोका, तो रॉड लेकर मारने उतरा कैब ड्राइवर
वायरल वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने महिला को इंसानियत की सच्ची मिसाल बताया। एक यूजर ने लिखा, “अगर हर कोई ऐसा छोटा सा काम करे, तो समाज अपने आप बेहतर हो जाएगा।” दूसरे ने कहा, “आज के दौर में ऐसे वीडियो बहुत जरूरी हैं, जो उम्मीद जगाते हैं।”
कई लोगों का कहना है कि इस वीडियो ने उनका दिन बना दिया। इस वीडियो की सबसे खास बात यही है कि इसमें कोई बड़ी बात नहीं दिखाई गई है—बस एक कप चाय और सम्मान की भावना। लेकिन इसी सादगी में इसकी सबसे बड़ी ताकत छिपी हुई है।