ट्रैफिक जाम में पत्नी ने पति को बनाकर खिलाई खैनी, वायरल वीडियो ने छेड़ी बड़ी बहस
Khaini Viral Video ट्रैफिक जाम के बीच बाइक पर बैठी एक महिला द्वारा पति को खैनी बनाकर खिलाने का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर प्यार बनाम नशा संस्कृति को लेकर बहस छिड़ गई।
Traffic Jam Viral Video : शहर में ट्रैफिक जाम के बीच शूट किया गया एक छोटा-सा वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी बहस का कारण बन गया है। सड़क पर धीरे-धीरे बढ़ती गाड़ियों के बीच एक महिला अपने पति के लिए बड़ी सहजता से खैनी तैयार करते दिखाई देती है।
यह दृश्य जैसे ही कैमरे में कैद हुआ, इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा। किसी ने इसे प्यार का देसी रूप बताया, तो किसी ने इसे सार्वजनिक जगह पर नशे की संस्कृति को बढ़ावा देने वाला दृश्य कहा। इस एक वीडियो ने लोगों को दो हिस्सों में बांट दिया है।
कार वाले ने कैमरा सही टाइम पर बंद कर दिया वरना लतियाए जाते वहीं पर🤣अब वो अपने पति का ख्याल रख रही है ऑनरोड खैनी खाने में तो क्या बुराई है
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक महिला अपने पति के साथ बाइक पर पीछे बैठी है। बाजार में भारी भीड़ है और ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। इसी दौरान पति को खैनी खाने की इच्छा होती है। वह अपनी बीवी से खैनी बनाने को कहता है और पत्नी बिना किसी झिझक के खैनी तैयार करना शुरू कर देती है।
वह खैनी को मसलती है, ताली बजाकर उसे आकार देती है और फिर पति के मुंह में डाल देती है। इसके बाद वह अपने हाथों को झाड़कर साफ भी कर लेती है। यह पूरा दृश्य कैमरे में कैद होकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा देता है।
वीडियो पोस्ट होते ही यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है। किसी ने लिखा कि बीवी हो तो ऐसी जो हर जरूरत का ख्याल रखे। वहीं कुछ लोगों ने इस दृश्य पर तंज कसते हुए कहा कि ट्रैफिक जाम में खैनी खाना या खिलाना किसी भी तरह से सही आदत नहीं है। कई लोगों ने यह भी लिखा कि यह प्यार नहीं, बल्कि सार्वजनिक जगह पर नशे को सामान्य बनाना है।
वीडियो को X (ट्विटर) पर @NazneenAkhtar23 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स आ चुके हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा कि दीदी पति की फिल्डिंग सेट कर रही हैं। दूसरे ने लिखा कि बीवी हो तो ऐसी वरना न हो। वहीं एक यूजर ने व्यंग्य करते हुए कहा कि दीदी ने पति को मारने की प्लानिंग कर ली है। इस वीडियो ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर रिश्तों, आदतों और सामाजिक व्यवहार पर बड़ी चर्चा छेड़ दी है।
Wife gives khaini to husband in traffic jam video viral