वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Funny Wedding Moment : सोशल मीडिया पर शादियों से जुड़े वीडियो अक्सर लोगों का दिल जीत लेते हैं, लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह हंसी से लोटपोट कर देने वाला है। आपने शादियों में नोट वारने और स्टेज पर पैसों की बारिश तो कई बार देखी होगी, लेकिन यहां कहानी में ऐसा मजेदार ट्विस्ट है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।
वायरल वीडियो एक शादी समारोह का बताया जा रहा है, जहां दूल्हा और दुल्हन पूरे साज-श्रृंगार के साथ स्टेज पर खड़े नजर आते हैं। इसी दौरान एक महिला पूरे जोश और ठाठ के साथ स्टेज पर आती है और दूल्हा-दुल्हन पर नोट उड़ाने लगती है। शुरुआत में सब कुछ बिल्कुल सामान्य लगता है, जैसा आमतौर पर हर शादी में होता है।
Bro’s financial condition is poor 😭 pic.twitter.com/o6HCN6f6DK — Vishakha 🌟 (@MasalaaMinds) January 21, 2026
असली ड्रामा तब शुरू होता है, जब हवा में उड़ते नोटों पर दूल्हे की नजर पड़ती है। जैसे ही नोट जमीन की ओर गिरने लगते हैं, दूल्हा बिना देर किए उन्हें बटोरने लगता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दूल्हा एक-एक नोट पर झपट्टा मार रहा है।
यह देखकर दुल्हन कुछ सेकंड तक हैरान रह जाती है और समझ ही नहीं पाती कि आखिर हो क्या रहा है। दुल्हन के चेहरे के एक्सप्रेशन इस वीडियो की सबसे मजेदार बात बन गए हैं, जो अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं।
ये खबर भी पढ़ें : “पढ़ने जाओगे?” पुलिसवाले की एक बात पर रोने लगा बच्चा, प्यारी बातचीत ने जीता लोगों का दिल
वीडियो में आगे दिखता है कि नोट उड़ाने वाली महिला भी दूल्हे की हरकत देखकर चौंक जाती है। वह दूल्हे का हाथ पकड़कर उसे रोकने की कोशिश करती है, लेकिन दूल्हा पूरे जोश में पैसे समेटने में लगा रहता है। इस अनोखे नजारे को देखकर वहां मौजूद मेहमान भी हैरान रह जाते हैं।
वीडियो को @MasalaaMinds नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “लगता है भाई पर खूब कर्जा है,” तो किसी ने कहा, “अपनी ही शादी में रिकवरी चल रही है।” कुल मिलाकर यह वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त एंटरटेनमेंट बन चुका है।