जॉब छोड़ते ही बदल गया घरवालों का व्यवहार, युवक ने बताई कहानी; वीडियो देख लोग हुए भावुक
Emotional Story जॉब छोड़ने के बाद घरवालों के बदले व्यवहार को लेकर एक युवक द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पिता की एक बात सुनकर वह भावुक हो गया और लोगों से अपनी कहानी साझा की।
Family Behaviour Viral Video : आज के समय में इंसान की इज्जत अक्सर उसकी कमाई से जोड़ी जाती है—ऐसा कई लोग कहते हैं। इसी बात को दर्शाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Instagram पर director_dayal नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में एक युवक अपनी कहानी बताते हुए दिखाई देता है।
वह कहता है कि उसे नौकरी छोड़े हुए सिर्फ तीन दिन हुए हैं, लेकिन उसके माता-पिता का व्यवहार पहले जैसा नहीं रहा। वीडियो की शुरुआत में वह सड़क पर चलते हुए अपने मन का दर्द बयां करता है और बताता है कि जब वह नौकरी करता था, तब घर आने पर मां प्यार से पूछती थी कि “दो रोटी और लेगा?” जिससे उसे महसूस होता था कि परिवार उसे महत्व देता है। लेकिन नौकरी छोड़ने के बाद हालात बदल गए हैं।
वीडियो में युवक आगे बताता है कि नौकरी छोड़े तीन दिन हो चुके हैं और अभी उसे नई नौकरी नहीं मिली है। इसी बीच एक दिन जब वह खाना खा रहा था, उसने मां से पहले की तरह दो रोटी और मांगी। तभी उसके पिता ने कहा, “ये दो रोटी और मांग रहा है, दे दो।” यह बात सुनकर युवक के मन को गहरी चोट लगी।
वह कहता है कि पहले जब वह कमाता था, तब मां यही बात प्यार से पूछती थीं, लेकिन अब उसी चीज पर ताने सुनने पड़ रहे हैं। युवक का कहना है कि समाज ही नहीं, घर में भी इंसान की इज्जत तब तक होती है जब तक वह पैसे ला रहा हो। जैसे ही कमाई रुकती है, उसका महत्व भी कम हो जाता है। वीडियो में उसकी आवाज और चेहरे पर साफ दिखता है कि यह बात उसे कितनी तकलीफ दे गई है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। इंस्टाग्राम पर इसे हजारों व्यूज़ और लाइक्स मिल चुके हैं। कैप्शन में लिखा है- “गरीब बेटा तो मां-बाप को भी अच्छा नहीं लगता।” कई लोग कमेंट कर रहे हैं कि युवक की बात कड़वी जरूर है, लेकिन हकीकत को दिखाती है। एक यूजर ने लिखा, “बिल्कुल सही कहा भाई।”
दूसरे ने उसे हिम्मत देते हुए लिखा, “भाई, टाइम है… निकल जाएगा।” कुछ लोगों ने बहस छेड़ दी कि क्या सच में घरवालों की नजर में बच्चे की इज्जत उसकी कमाई पर निर्भर करती है। इस वीडियो ने कई लोगों के दिल को छुआ है और समाज में मौजूद इस कड़वी सच्चाई पर नई चर्चा शुरू कर दी है।