जीप के बोनट पर खड़ा यह जानवर है शेर! सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान
Follow Us
Follow Us :
Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। आज हम आपको एक ऐसे वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक जानवर जीप की बोनट पर खड़ा है। यह पीछे से बिल्कुल शेर की तरह दिख रहा है। इसे देखने के बाद कुछ लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा कि जंगली जानवर सड़कों पर खुलेआम घूम रहा है। यह वीडियो आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम का बताया जा रहा है। जहां पर जीप एक बैठे जानवर को देखने के लिए भीड़ लगी हुई है। बता दें कि यह जानवर शेर नहीं बल्कि कुत्ता है जिसे शेहर की तरह पोशाक पहनाई गई है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @ishaksinka नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस तरह एक शानदार सा कुत्ता जीप के सामने खड़ा है जबकि उसका मालिक ड्राइवर की सीट से उसका पट्टा पकड़े हुए है। व्यस्त सड़कों पर वाहन चलते समय कुत्ता पूरी तरह से सहज दिखाई दे रहा है। जीप को व्यक्ति शहर से लेकर गुजरता है तो सड़कों पर लोग देखकर चौंक जाते हैं। उसे देखने के लिए लोग काफी उत्सुक दिख रहे हैं। सच्चाई जानने के बाद लोग अपना-अपना मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगते हैं।
इस वायरल वीडियो के साथ कैप्शन भी शेयर किया गया है। जिसमें लिखा है कि जिस शेर की बात हो रही है वह वास्तव में 20 महीने का इंग्लिश मास्टिफ है। इसका नाम सुल्तान है। वायरल हो रहे वीडियो को अब तक करीब 18 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसे देखने के बाद लोग मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मैंने सोचा था कि यह एक शेर है। वहीं दूसरे ने कहा कि 2025 में यह मेरी अब तक की सबसे बड़ी निराशा है। वहीं तीसरे ने कहा कि लायन को मीशो से ऑर्डर किया है। एक यूजर ने कहा कि आप कुत्तों की जिंदगी से क्यों खेल रहे हैं। जब तक वे गाड़ी पर खड़े हैं तब तक गाड़ी चलाना सुरक्षित नहीं है।
Viral video animal standing on the bonnet of jeep will surprised you