वायरल एआई जनरेटेड वीडियो (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Ai Generated Viral Video: पहाड़ों में प्राकृतिक आपदाएं आजकल आम होती जा रही हैं। कभी बादल फटना, कभी तेज बारिश से आई बाढ़ और कभी भूस्खलन से पहाड़ का टूटकर गिर जाना इन घटनाओं ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में भारी तबाही मचाई है। हाल के वर्षों में सैकड़ों लोग इन आपदाओं की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने लोगों की रूह तक कंपा दी है।
हालांकि यह वीडियो वास्तविक नहीं है बल्कि एआई जनरेटेड है, लेकिन इसे देखकर कोई भी भ्रमित हो सकता है। वीडियो में दिखाया गया है कि पहाड़ पर लकड़ी के रास्ते बनाए गए हैं, जिनसे होकर लोग ऊपर-नीचे जा रहे हैं। तभी अचानक एक बड़ा पत्थर टूटकर नीचे गिर जाता है। इसके बाद तो मानो पत्थरों के गिरने की झड़ी लग जाती है। चारों ओर अफरातफरी मच जाती है और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आते हैं। असल जिंदगी में ऐसी स्थिति में बच पाना लगभग नामुमकिन होता, लेकिन वीडियो में दिखाया गया है कि कई लोग सुरक्षित निकल जाते हैं, जो इसे और भी चौंकाने वाला बना देता है।
पहाड़ों में बादल फटना हो या बरसात में बाढ़ का आना हो, ऐसे में सावधानी की जरूरत होती है, परन्तु सूखे पहाड़ भी गिर जाते हैं जिसमें भारी नुकसान हो जाता है प्रकृति का एक भयानक रूप ये भी होता है, आपको हर स्थिति में सावधान रहना चाहिए। pic.twitter.com/LeWCRMPzTN
— जिद्दी लड़का💕 (@Activist_07) August 26, 2025
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @Activist_07 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है “पहाड़ों में बादल फटना हो या बाढ़ आना, ऐसे समय में सावधानी बेहद जरूरी होती है। यहां तक कि सूखे पहाड़ भी टूटकर गिर सकते हैं और भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। प्रकृति का हर रूप भयावह हो सकता है, इसलिए हर स्थिति में सतर्क रहना चाहिए।”
ये भी पढ़ें-MP में गजब की टोपीबाजी! पंचायत में हुआ फोटोकॉपी घोटाला, कारनामा देखकर सिर चकरा जाएगा
सिर्फ 10 सेकंड का यह वीडियो अब तक दो लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। सैकड़ों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि “भले ही ये वीडियो असली नहीं है, लेकिन यह हकीकत को दिखाता है। प्रकृति के साथ लगातार हो रहे छेड़छाड़ का नतीजा है कि ऐसे हादसे आम हो रहे हैं।” वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि “चाहे बादल फटें, बाढ़ आए या सूखे पहाड़ टूटें, हमें हमेशा सतर्क और सावधान रहना चाहिए।