महाकाल गैंग के कुख्यात अपराधी (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
Mahakaal gang criminals in patna: पटना पुलिस ने छापेमारी कर महाकाल गैंग के दो हथियार-कारतूस तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये हथियार तस्कर हरेराम सिंह और विनीत कुमार हैं। दोनों ही अपराधी बिहटा थाने के घोड़ाटाप के निवासी हैं। विनीत और हरेराम के ठिकाने से दो राइफल, एक राइफल जैसी बंदूक, 1 रिवॉल्वर, 340 कारतूस, 574000 रुपए, 3 मोबाइल और 3 बट कवर बरामद किए गए हैं।
महाकाल गैंग के सरगना सोनू कुमार और सुमित कुमार को पटना पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। वे दोनों फिलहाल जेल में हैं। इन दोनों के पास से 80 कारतूस बरामद किए गए। सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि, दोनों इलाके में अपनी दबंगता और आम लोगों से रंगदारी वसूलना चाहते थे।
पुलिस पूछताछ में हरेराम और विनीत ने बताया कि बालू माफियाओं और लोकल अपराधियों को दोगुने मुनाफे पर वे दोनों ही कारतूस सप्लाई करते हैं। इन कारतूसों को लाने का काम भोजपुर से करते हैं। जो भी पैसे इनके पास से बरामद हुए हैं वह कारतूस की बिक्री की है। इस मामले में कई बालू माफियाओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन माफियाओं ने ही दोनों का नाम लिया था।
इसके बाद पुलिस ने हरेराम और विनीत के घर से लेकर उनके ठिकानों तक छापेमारी की। सोशल मीडिया को खंगालते ही इनके वीडियो भी मिल गए। अपराधियों ने माना है कि कानपुर से ट्रेन, बस या कार से कारतूस भोजपुर और आसपास के इलाके में लाया जाता है। जिसके बाद इन कारतूसों को तस्कर महाकाल गैंग को सप्लाई करते हैं।
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री को पटना में पत्थर मार कर भगाया! भागे मंगल पांडे तो लोगों ने दौड़ाया-Video
इन हथियार तस्करों के कई हथियार लहराते वीडियो पटना पुलिस को मिले हैं। एक वीडियो में बाइक पर पीछे बैठा युवक हथियार लहरा रहा है। यूपी-बिहार के बोडरवा पर… गाना भी बैकग्राउंड में चल रहा है। वहीं, अभिषेक सिंह के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक युवक ब्लैक कलर का चश्मा पहने हुए है।
उसके पीछे कई युवक राइफल, रिवॉल्वर लहराते नजर आ रहे हैं। दूसरे वीडियो में 5 युवक बंदूक और राइफल लिए हैं। वहीं एक पार्टी में डांसर ठुमका लगा रही, उसपर नोटों की बारिश हो रही है।