टॉयलेट में से एक साथ 35 सांप निकले। (सौजन्य- ANI )
नागांव: अगर हम एक सांप देख ले तो डर के कारण दूर भाग खड़े होते हैं, तो सोचिए अगर एक साथ 35 सांप आपके सामने निकलने लगे तो क्या होगा। ऐसा ही चौंका देने वाला किस्सा असम के नागांव जिले में हुआ। एक घर के टॉयलेट में करीब 35 सांप रेंगते हुए पाए गए। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
नागांव जिले के कलियाबोर में एक घर के नए टॉयलेट से एक के बाद एक करके 35 सांप बाहर निकले। सांपों के इतने बड़े खानदान को टॉयलेट से निकलते देख घरवालों के होश उड़ गए। घर के मालिक ने आनन-फानन में स्नेक कैचर को बुलाया। स्नेक कैचर संजीब डेका को 35 सांप मिले। डेका ने इन सांपों को एक टब में रेस्क्यू किया। इतने सारे सांपों को एक घर से निकला देखकर आसपास के लोग भी चौंक गए।
समाचार एजेंसी एएनआई ने शख्स के घर से सांपों को इकट्ठा करने का एक वीडियो शेयर किया है। पोस्ट में जानकारी दी गई है कि, “असम के नागांव जिले के कालियाबोर इलाके में एक घर में लगभग 35 सांप पाए गए। सांपों को संजीब डेका ने बरामद किया जो एक पशु प्रेमी हैं। ”
संजीब डेका ने एएनआई से कहा, “घर के मालिक ने मुझे सांपों की मौजूदगी के बारे में सूचित किया और मैं मौके पर पहुंचा। मैंने देखा कि कई सांप उस जगह पर रेंग रहे थे। मैंने एक नए घर के शौचालय से लगभग 35 सांपों को रेंगते हुए बरामद किया। ” बाद में मैंने सांपों को जोईसागर दलानी इलाके में छोड़ दिया। “